UP News: फर्रुखाबाद (Farrukhabad) शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने अभियान चलाकर शहर की मुख्य सड़कों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर (Bulldozer) से हटाया. बुलडोजर देखते ही लोगों में इतना खौफ हो गया कि वह खुद ही अपने किए गए अतिक्रमण को हटाने लगे. फर्रुखाबाद जिला प्रशासन ने एक अभियान की शुरुआत की है जिसमें शहर और कस्बों की मुख्य सड़कों, नाले और नालियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है.

क्या हुई कार्रवाई?अतिक्रमण के पहले दिन बुधवार को शहर के मुख्य मार्ग पर सुबह से ही आला अधिकारी और भारी पुलिस बल के साथ कर्मचारी बुलडोजर लेकर पहुंचे. सड़क किनारे और नाले-नालियों पर लोगों द्वारा अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया गया. बुलडोजर देखते ही आम लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. जमा भीड़ को पुलिस ने मौके से हटाकर अवैध कब्जों को हटवाया. सड़कों और नालियों पर लोगों द्वारा पटिया निर्माण आदि किया गया था. उन सब निर्माण को नगर पालिका के बुलडोजर ने हटा दिया.

मजिस्ट्रेट ने दी चेतावनीनगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव लोगों ने चेतावनी दी कि अगर सड़क या नाले-नालियों पर पुनः अतिक्रमण किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अतिक्रमण हटाने के अभियान में जिले के आला अधिकारी सहित भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा. भारी पुलिस की मौजूदगी देखकर लोगों में काफी डर का माहौल पैदा हो गया. दीपाली भार्गव नगर मजिस्ट्रेट फर्रुखाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण अभियान की शुरुआत की गई है. लगातार 21 दिनों तक के लिए हमने वो जगह चिन्हित की हैं. बाजार और गलियों में जहां पर भी अतिक्रमण है, पीपी गंज से टाउन हॉल तक हम लोग अतिक्रमण हटवा रहे हैं. अभियान का आज पहला दिन है. 

ये भी पढ़ें-

Ghaziabad News: बैंक से पैसा लेकर निकलने वाले लोगों को शिकार बनाता था 'भातू गैंग', गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

Ram Mandir: 70 साल से जिन मूर्तियों की हो रही है पूजा, राम मंदिर में नहीं की जाएगी उनकी प्राण प्रतिष्ठा