Farmer Protest: अपनी मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच ग्रेटर नोएडा में किसानों के समर्थन में पहुंचे समाजवादी पार्टी के सरधना से विधायक अतुल प्रधान को पुलिस ने रोका है. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई. 

सपा विधायकों अतुल प्रधान को पुलिस ने सिरसा कासना टोल प्लाजा पर रोक लिया है. किसानों के समर्थन में पहुंचे सपा विधायकों पुलिस ने रोका है. इस दौरान उनके साथ कुछ गाड़ियों का काफिला भी मौजूद था. लेकिन पुलिस ने उन्हें ग्रेटर नोएडा के सिरसा टोल कासना थाना क्षेत्र से आगे नहीं जाने दिया. वहां उनके समर्थक भी मौजूद थे. 

तीनों मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शनजबकि इससे पहले शुक्रवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि किसानों दिल्ली आने से रोकने का प्रयास निंदनीय है. सरकार को उनकी मांगों को गंभीरता से सुनकर उस पर अमल करना चाहिए. हालांकि नोएडा में किसानों के धरना-प्रदर्शन की वजह से स्थानीय लोगों, स्कूली बच्ची को स्कूल और कर्मचारियों को अपने कार्यालय पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

जबकि दूसरी ओर नोएडा में किसान अपनी तीन मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका विरोध प्रदर्शन बीते कई दिनों से लगातार जारी है. जबकि गौतमबुद्ध नगर जिले में किसान आंदोलन को लेकर गांव अट्टा गुजरान में संयुक्त किसान मोर्चा की शनिवार को एक आपातकालीन बैठक हुई. 

संभल पुलिस की तारीफ करने पर भड़का शौहर, मुस्लिमों की दुश्मन बताकर पत्नी को दिया तीन तलाक

30 संगठनों की बैठकइसमें भारतीय किसान यूनियन टिकैत, जय जवान जय किसान, भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत, अखिल भारतीय किसान सभा, सिस्टम सुधार संगठन, भारतीय किसान एकता, किसान एकता महासंघ, भारतीय किसान परिषद और भारतीय किसान यूनियन (भानू) समेत कुल 30 संगठनों ने हिस्सा लिया.

इस बैठक में निर्णय लिया गया की पुलिस की बर्बरता तथा भय के माहौल को तुरंत समाप्त किया जाए. साथ ही सरकार से जेल बंद किसान और किसान नेताओं को तुरंत बिना शर्त रिहा करने और एक सद्भावपूर्ण माहौल तैयार करने की अपील की गई ताकि वार्ता और संवाद का माहौल तैयार हो सके.