Faizabad Minor Molested: अयोध्या (Ayodhya) के फैजाबाद (Faizabad) शहर में ई रिक्शा से जा रही दो सगी नाबालिक बहनों से सड़क पर ही छेड़खानी की गई. इस छेड़खानी के दौरान छात्राओं के कपड़े भी फट गए. यह घटना चौक से कुछ दूरी पर साहबगंज मोहल्ले के पास हुई. स्थानीय लोगों ने इसमें हस्तक्षेप किया और छेड़खानी करने वाले तीन युवकों में से एक को पकड़ लिया. लोगों पकड़े युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. कोतवाली सिटी पुलिस ने छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए युवक को जेल भेज दिया. बाकी बचे दो युवकों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.


पकड़े जाने पर कहा- वह निकाह कर लेगा


मामला कोतवाली नगर के हैदरगंज का है. सुबह दो सगी बहनें ई-रिक्शा से शहर के बापू बालिका इंटर कॉलेज स्कूल जा रही थी. तभी रास्ते में बाइक सवार तीन लोगों ने ई-रिक्शा रोककर दोनों छात्राओं से छेड़खानी की और उन्हें जबरन ऑटो से बाहर खींच लिया. इस बीच एक बालिका के कपड़े भी फट गए. स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया जबकि दो अन्य युवक फरार हो गए. पकड़े गए युवक और उसके दोनों अन्य साथी गैर समुदाय के हैं. हालाकि पकड़े जाने के बाद उसने अपना गलत नाम बताया था मगर जब लोगो ने उसकी पिटाई शुरू की तो उसने कहा कि वह निकाह कर लेगा. इसी पर लोगों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए युवक को जेल भेज दिया.


पुलिस फरार हुए लोगों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. इस घटना में शामिल रहे शब्बीर आलम, मेराज और समीर पिछले 15 अगस्त से इन छात्राओं का पीछा कर परेशान कर रहे थे और अश्लील कमेंट कर रहे थे. इस कारण वह स्कूल भी नहीं जा रही थी. इन बालिकाओं ने अपने घर भी बताया था इसीलिए स्कूल जाते समय उनकी ऑटो रिक्शा के पीछे उसकी मां भी चल रही थी. घटना होते ही जब उसकी मां ने जैसे ही शोर मचाया स्थानीय लोग हरकत में आए.


15 अगस्त से कर रहा था परेशान


पीड़ित लड़की की मां ने बताया कि 15 अगस्त के दिन से यह कांड हो रहा था. 15 तारीख को सारे लड़के बाइक से आते थे और जब बच्चियां स्कूल से निकलती थी तो उसका पीछा करते थे. जब वो कुछ भी कहती थी तो लड़के अश्लील शब्दों का प्रयोग करते थे. उन्होंने कहा कि 15 दिन से यह आनाकानी कर रही थी लेकिन हमारी लड़कियां सब समझदार थी. उन्होंन बताया कि उनकी बेटी चुपचाप घर चली आती थी. उन्होंने बताया कि 4 दिन पहले उनकी बेटी ने सारी बात बतायी. 


पड़िता के मां के अनुसार आज उनकी बेटी उनसे साथ स्कूल जाने की जिद करने लगी. उन्होंने बताया कि परसों सारे आरोपी जबरदस्ती पड़िता को लव लेटर में नंबर लिख कर दिया जिसे पीड़िता ने फाड़ कर फेंक दिया. उन्होंने कहा कि अचानक रिक्शे से बच्चियों को उतारने के बाद ओरोपी कहने लगा कि चलो तुम्हें हम अच्छा-अच्छा खाना खिलाएंगें. उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.


सीटी एसपी ने कही ये बात


इस मामले को लेकर सीटी एसपी ने कहा कि यह प्रकरण थाना कोतवाली नगर का है. 1 अगस्त गुरुवार सुबह 7:30 बजे रीडगंज चौराहे के पास दो बच्चियां ई-रिक्शा से जा रही थी तभी पीछे से मोटरसाइकिल सवार तीन लड़कों ने उनको रोक कर उनके साथ छेड़छाड़ किया. इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया. उनमें से एक लड़के को गिरफ्तार किया गया. दो अन्य जो नामजद हैं उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. प्रतिदिन स्कूलों, कॉलेजों, चौराहों, तिराहो पर फोर्स का डिप्लॉयमेंट किया जाता है. जनपद में एंटी रोमियो स्क्वाड विभिन्न स्थानों पर जहां पर महिलाओं का आना जाना रहता है उन स्थानों का डिप्लॉयमेंट किया जाता है उनके द्वारा चेकिंग की जाती है और कार्रवायी की जाती है. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुनः और सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.


Bareilly Crime News: बरेली में बच्चा चोर गैंग की अफवाहों से दहशत का माहौल, एसएसपी ने कहा- अफवाहों पर ध्यान ना दें लोग


यूपी में 16 IAS अफसरों के तबादले, हटाए गए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद