रायबरेली: जहरीली शराब मामले में आबकारी विभाग ने की कार्रवाई, सैकड़ों लीटर कच्ची अवैध शराब समेत हजारों कुंतल लहन नष्ट
रायबरेली में मुख्यमंत्री जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पूरे प्रदेश के आला अधिकारियों को निर्देशित किया है. जिसके बाद तहकीकात शुरू की गई है. जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब के साथ साथ कच्ची शराब पर भी शिकंजा कसा गया.

रायबरेली: जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद जब मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश के आला अधिकारियों को निर्देशित किया तो अभियान के तहत अवैध शराबों की तहकीकात शुरू की गई. जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब के साथ साथ कच्ची शराब पर भी शिकंजा कसा गया. रायबरेली में भी उप जिला अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर व आबकारी निरीक्षक के साथ गांव-गांव में छापेमारी की गई. जिसमें सैकड़ों लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ-साथ हजारों कुंतल लहन नष्ट किया गया.
भदोखर थाना क्षेत्र के कोडर गांव में उप जिलाधिकारी अंशिका दीक्षित, क्षेत्राधिकारी नगर डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार रितेश सिंह व आबकारी निरीक्षक अजय कुमार की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. जिसमें लगभग 500 लीटर अवैध अर्ध निर्मित कच्ची शराब व हजारों कुंतल लहन नष्ट किया गया. पुलिस टीम को आता देख कच्ची शराब बनाने वाले लोग मौके से फरार हो गए जबकि उनके द्वारा बनाई जा रही कच्ची शराब व लहन मौके से बरामद हुआ. पुलिस टीम ने कच्ची शराब बनाने वाले उपकरणों को भी तोड़ कर नष्ट कर दिया. जिससे कि भविष्य में कच्ची शराब ना बन पाए.
उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी से शराब माफियाओं में खौफ पैदा हो गया है
कच्ची शराब एक कुटीर उद्योग के रूप में रायबरेली में पनप रहा है. पुलिस के भय से कच्ची शराब बनाने वाले लोगों ने तरह-तरह के हथकंडे अपनाना शुरू कर दिया. पुलिस प्रशासन को इसकी भनक ना लगे इसके लिए जमीन में गड्ढा खोदकर उसके अंदर मजबूत पॉलिथीन में लहन उठने के लिए डाल दिया जाता है. फिर उसके ऊपर मिट्टी डालकर ढक दी जाती है. जिससे कि किसी को शंका ना हो लेकिन कानून के हाथ बहुत लंबे हैं यह बातें यहां साबित होती हैं.
उप जिलाधिकारी अंशिका दीक्षित व क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी की जोड़ी कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं के लिए आफत बन गई है. लगातार अभियान के तहत गांव-गांव जंगल-जंगल घूम कर अवैध रूप से बन रही कच्ची शराब की भट्ठियों को नष्ट करना, लहन व अर्ध निर्मित शराब को नष्ट करना जैसे इनका शौक बन गया हो. फिलहाल इस जोड़ी से शराब माफियाओं में खौफ पैदा हो चला है.
कोडर गांव में छापेमारी की कार्रवाई में अवैध कच्ची शराब बरामद हुई
बीते दिन शहर कोतवाली के अंदर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने बिना मानक के चल रही अंग्रेजी व बियर की दुकानों पर डीएम वैभव श्रीवास्तव व एसपी श्लोक कुमार ने खुद छापेमारी की थी. साथ ही दुकान को सील कराने का निर्देश दिया था. जिसके बाद पूरे जनपद में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है. अंशिका दीक्षित, उपजिलाधिकारी सदर का कहना है कि शासन के निर्देश के क्रम में अवैध शराबों के लिए अभियान चलाया जा रहा है. क्षेत्राधिकारी नगर व आबकारी टीम के साथ कोडर गांव में छापेमारी की गई. जहां से बरामद अवैध कच्ची शराब और लहन को नष्ट किया गया. साथ ही लाइसेंसी दुकानों को भी चेक करने का अभियान चल रहा है. और यह अभियान लगातार चलता रहेगा.
डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी क्षेत्राधिकारी का कहना है कि पूरे जनपद में अप मिश्रित शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें आबकारी टीम, सदर एसडीएम व पूरे थाने की फोर्स के साथ सघन अभियान चलाकर गांव-गांव छापेमारी की जा रही है. गांव में जाकर लहन को बरामद कर नष्ट कराया गया और इसी के साथ देशी शराब की दुकानें थी उन दुकानों पर भी जाकर पूछताछ की गई. सैंपलिंग की गई, स्टॉक मिलाया जा रहा है और जो भी कार्रवाई की जाएगी उस पर सब को अवगत कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें.
भारत-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर 150 मीटर लंबी सुरंग मिली, इसके जरिए ही नगरोटा में घुसे थे आतंकी
Source: IOCL






















