UP News: प्रदेश की योगी सरकार ने इन दिनों पूरे प्रदेश में लाउडस्पीकर को लेकर अभियान छेड़ा हुआ है. पूरे प्रदेश में अब तक 40000 से ज्यादा धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जा चुके हैं. अब योगी सरकार का शोर को कम करने का ये मॉडल भी पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब सीएम योगी का कोई मॉडल देशभर में इतना हिट हो रहा हो इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ के यूपी के मॉडल दूसरे राज्यों में अपनाए गए हैं. आज आपको बताते हैं क्या है योगी का यूपी मॉडल.

Continues below advertisement

साल 2019 बीतने वाला था और तब पूरे देश में सीएए एनआरसी के विरुद्ध कई जगहों पर प्रदर्शन हो रहा था फिर ये प्रदर्शन उग्र हो गए और फिर राजधानी लखनऊ में भी इसे लेकर काफी बवाल हुआ. लेकिन इन उपद्रवियों पर योगी सरकार ने काफी कड़ाई के साथ काबू पाया और दंगाइयों के पोस्टर गली गली चौराहे चौराहे पर लगाये गए. इनसे निपटने के लिए ऐसे कानून योगी सरकार लेकर आई जो आगे चलकर एक मिसाल बन गयी. कई राज्यों ने दंगाईयो के खिलाफ कार्रवाई के लिए इस मॉडल को इस्तेमाल किया वो था दंगाईयों की संपत्ति कुर्क करके नुकसान की भरपाई करना.

सीएम योगी के इस मॉडल की हुई तारीफ

Continues below advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ये पहला ऐसा मॉडल था जिससे पूरे देश में काफी प्रशंसा मिली और कई राज्यों ने इसे फॉलो किया लेकिन केवल यही एक मॉडल नहीं है बल्कि लव जिहाद के खिलाफ योगी सरकार जो कानून लाई जिसे नाम दिया उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2021. उसकी भी खूब प्रशंसा हुई और कई राज्यों ने उससे मिलते जुलते कानून बनाएं.

फिर इसके बाद योगी सरकार का एक ऐसा मॉडल सबके सामने आया जो पूरे देश में माफिया और उसकी संपत्ति के खिलाफ एक प्रतीक बन गया. बुलडोजर मॉडल इस बुलडोजर की यूपी के चुनाव में भी खूब गूंज रही. प्रदेश में माफिया के अवैध संपत्ति पर जिस तरह से बुलडोजर चला उसका असर भी हुआ. तमाम जिलों में जहां अपराधी फरार चल रहे थे. वहां जब बुलडोजर पहुंचा तो अपराधी सरेंडर कर थाने चलेंगे जेल चले गए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो बुलडोजर चलाया वह तो पूरे देश में अवैध निर्माण के खिलाफ एक प्रतीक बन गया. तमाम राज्यों ने अब माफिया के अवैध निर्माण को ढहाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. योगी का यह मॉडल भी पूरे देश में सुपरहिट है.

राज ठाकरे ने की सीएम योगी का तारीफ

लाउडस्पीकर हटाने की मुहिम का एलान भले ही महाराष्ट्र में राज ठाकरे ने शुरू करने का ऐलान किया लेकिन उसका असली इंपैक्ट उत्तर प्रदेश में देखने को मिला. जहां योगी आदित्यनाथ ने लाउडस्पीकर को लेकर वह मॉडल पेश किया जिसका उदाहरण देश में अब तक कहीं नहीं देखने को मिला. आपसी सहमति के साथ बिना किसी बड़ी कार्यवाही के अब तक पूरे प्रदेश में 37000 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाये गए हैं और 54593 लाउडस्पीकर की आवाज कम की गई है. खुद मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने सीएम योगी आदित्यनाथ के मॉडल की जमकर तारीफ की है. जाहिर है यूपी अब पूरे देश में एक ऐसा प्रदेश बन गया है जहां के मॉडल को देश के अलग-अलग राज्यों में अपनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

Meerut News: इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाने पहुंचे थे मंत्री दिनेश खटीक और फिर, खुद ही ड्राइव करने निकल पड़े

Ghazipur News:किसानों के इंतजार में खाली पड़े हैं सरकारी गेहूं क्रय केन्द्र, व्यापारियों ने सीधे खेतों से खरीदी फसल