UP MLC Election 2022: इटावा (Etawah) एमएलसी चुनाव (MLC Election) में वोट डालने पहुंचे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चचेरे भाई और इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव (Abhishek Yadav) ने जिला प्रशासन पर लगाया बड़ा आरोप लगाया. अभिषेक यादव ने एबीपी गंगा से बात करते हुए कहा, "जिस तरह विधानसभा और पंचायत चुनाव में लोकतंत्र की हत्या हुई उसी प्रकार इटावा के डीपीआरओ (जिला पंचायत राज अधिकारी) से लेकर प्रशासन के लोगों ने बैठक बुलाकर दवाब बनाने का प्रयास किया. लेकिन इनका दवाब काम नहीं आएगा इटावा से सपा प्रत्याशी ही जीतेंगे.
क्या बोले सपा नेतावहीं अभिशेक यादव चाचा शिवपाल यादव पर बोलने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा, "मुझे चाचा के बारे में कोई जानकारी नहीं है." इटावा सदर तहसील में इटावा-फर्रुखाबाद एमएलसी चुनाव में सपा प्रत्याशी हरीश कुमार के लिए वोट करने के लिए अभिषेक यादव पहुंचे. अभिषेक यादव इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. यहां उन्होंने सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की बात करते हुए इटावा के जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों पर आरोप लगाया. सपा नेता ने कहा, "ये लोग पहले से मीटिंग्स कर हमारे जिला पंचायत सदस्यों, बीडीसी मेंबर्स, प्रधानों पर दवाब बनाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन यह दवाब काम नहीं आयेगा और जीत सपा प्रत्याशी की ही होगी."
कितने सीटों पर हुई वोटिंगबता दें कि यूपी में शनिवार को 27 एमएलसी सीटों पर मतदान हुआ. जबकि नौ सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध जीत चुके हैं. इस चुनाव में बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला है. क्योंकि कांग्रेस और बसपा ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं.
ये भी पढ़ें-