Etawah News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) से बीजेपी सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने सपा नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रोफेसर रामगोपाल यादव प्रोफेसर से तो रिटायर हो चुके हैं, अब राजनीति से भी रिटायरमेंट की अवस्था में आ गए है. ईडी या सरकारी तंत्र निष्पक्ष होकर काम कर रहा है और काम करता रहेगा, जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिसको दिक्कत है उनको कोर्ट में जाकर अपनी बात कहनी चाहिए, मानवाधिकार से बात करनी चाहिए. बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि जो सपा के समय में प्रदेश में लूटपाट और गुंडई होती थी अब बिल्कुल नहीं होगी, भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले शिवपाल सिंह यादव को अपना इतिहास पढ़ना चाहिए.


दरअसल, होली के दिन सैफई में समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के द्वारा एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए गए थे और इसके साथ-साथ उन्होंने विपक्षी नेताओं पर 2024 तक ईडी के द्वारा शिकंजा कसने की बात कही, जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए इटावा लोकसभा के सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा कि अब प्रोफेसर रामगोपाल यादव रिटायर हो चुके हैं और राजनीति से भी रिटायरमेंट की अवस्था में हैं, ईडी या कोई भी सरकारी तंत्र अपना काम कर रहा है और काम करता रहेगा, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ तो कार्रवाई ही होगी.


'शिवपाल यादव को अपना इतिहास पढ़ना चाहिए'
इसके अलावा बीजेपी सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने कहा कि जिसको भी एनकाउंटर से दिक्कत है या कार्यवाही से दिक्कत है तो उनको कोर्ट में जाकर अपनी बात कहनी चाहिए, मानवाधिकार से भी बात करनी चाहिए. जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी के समय में या कहे रामगोपाल यादव और अखिलेश यादव के समय में प्रदेश में लूटपाट और गुंडई होती थी अब बिल्कुल नहीं होगी. इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे, इस पर पलटवार करते हुए सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा कि भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले शिवपाल सिंह यादव को अपना इतिहास पढ़ना चाहिए.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: योगी के मंत्री ने ओम प्रकाश राजभर को बताया मनोरंजन का साधन, अखिलेश यादव पर किया बड़ा दावा