Etawah Road Accident: इटावा (Etawah) में बुधवार सुबह बस और डंपर के बीच भिड़ंत हो गई. यह दुर्घटना थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-2 (National Highway) पर हुई जब दिल्ली से कानपुर जा रही एक प्राइवेट ट्रैवल बस (Travel Bus) आगे चल रही डंपर से टकरा गई. हादसे में पांच बस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दुर्घटना के बाद नेशनल हाइवे पर जाम लग गया. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने जाम खुलावाया.
बताया जा रहा है कि डंपर बस के आगे-आगे जा रहा था. डंपर ने बीच रास्ते अचानक ब्रेक लिया, चूंकि बस बहुत तेज भाग रही थी और डंपर के ब्रेक लगाते ही वह उससे जा भिड़ी. हादसे के वक्त बस में करीब 60 यात्री सवार थे. इसमें से पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां से डॉक्टरों ने दो यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
पावर ब्रेक लगाने की कोशिश भी रही फेलइस पूरी घटना पर बस चालक वीरपाल ने अपना पक्ष रखा और बताया कि सुबह लगभग 4 बजे के आसपास यह दुर्घटना हुई है. आगे चल रहे डंपर वाले ने अचानक से ब्रेक मार दिया तो बस उससे टकरा गई. ड्राइवर ने बताया कि उसने पावर ब्रेक का इस्तेमाल करते हुए कंट्रोल करने की कोशिश की फिर भी टक्कर हो गई. इटावा के इमरजेंसी वार्ड जिला अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. सौरभ गुप्ता ने बताया कि थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें पांच यात्री घायल हुए हैं. उनका इलाज किया जा रहा है. दो घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
Noida News: नोएडा में तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक धारा 144 लागू, जानें- क्या है बड़ी वजह?