Uttar Pradesh News: एटा जिले में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के निर्देश पर कल से विद्युत कर्मचारियों और अभियंताओं द्वारा अपनी मांगों को लेकर मशाल जलूस निकालने और काम का बहिष्कार करने के एलान के बाद विद्युत विभाग (Etah Electricity Department) और जिला प्रशासन (Etah Administration) हरकत में आ गया है. विद्युत कर्मियों की हड़ताल और विद्युत सप्लाई ठप्प होने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था करने में जुट गया है.
आज से तेज होगा आंदोलनएटा जनपद में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की कल से प्रस्तावित हड़ताल और कार्य बहिष्कार को लेकर जिला प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था करना शुरू कर दि है. विद्युत कर्मचारियों का अपनी मांगों को लेकर एटा जिला मुख्यालय पर ये आंदोलन पिछले 17 नवम्बर से चल रहा था, लेकिन अब इस आंदोलन को तेज किया जा रहा है. इसके तहत आज 29 नवम्बर से एटा जिला मुख्यालय पर विद्युत कर्मचारियों द्वारा अपनी वेतन विसंगतियों, अवैध कार्यवाहियों, कार्य अवधि से अधिक कार्य लेने, छुट्टी न देने आदि मुद्दों को लेकर ये आंदोलन किया जा रहा है.
हर हाल में होगी सप्लाई-अभियंताइस सम्बन्ध में एटा के अधीक्षण अभियन्ता विद्युत राज कुमार ने बताया कि, कल से विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा एटा में अपनी मांगो को लेकर अनिश्चित कार्य बहिष्कार करने का कार्यक्रम है. इसके अतिरिक्त कल मशाल जलूस निकाले जाने का भी कार्यक्रम है. ऐसी परिस्थिति को देखते हुए जनपद में विद्युत सप्लाई को सुचारु रखने के लिये संविदा कर्मचारियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगायी गयी है. इस दौरान विद्युत उपकरणों को कोई नुकसान न हो और कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिये जिला प्रशासन को पत्र लिखकर पुलिस सुरक्षा भी मांगी गयी है. उन्होंने बताया कि शासन-प्रशासन के निर्देशों के अनुपालन में हर हालत में विद्युत सप्लाई को सुचारु रखा जायेगा.
UP Politics: ओम प्रकाश राजभर का दावा- मायावती से होती है फोन पर बात, बताया क्या थी दोनों की रणनीति