Uttar Pradesh News: यूपी में एटा (Etah) जनपद की देहात कोतवाली थाना पुलिस (Etah Police) ने एक ऐसे अंतर जनपदीय गैंग का खुलासा किया है, जिसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलायें भी शामिल हैं. इसमें महिलाएं कुवारे लड़कों से शादी करके उनके यहां दो तीन दिन रुककर मौका लगते ही सारा जेवर, नकदी और कीमती सामान लेकर अपने पुरुष साथियों की मदद से फरार हो जाती हैं. इस गैंग में दूल्हे को छोड़कर दुल्हन, माता, पिता, भाई, बहन सभी किरदार नकली होते हैं. ये ऑनलाइन शादी का विज्ञापन देकर उम्र दराज युवाओं को शादी के जाल में फंसाते हैं और उनसे शादी के नाम पर मोटी रकम वसूलते हैं और फिर नकली दुल्हन जेवर, नकदी और कीमती सामान लेकर फरार हो जाती हैं.


एटा पुलिस ने पूर्व नियोजित तरीके से नकली दुल्हन की फर्जी शादी करवाकर जेवरात, नकदी और कीमती कपड़ों को लेकर फरार हो जाने वाले गिरोह का खुलासा किया है. ये लोग नकली दुल्हन, नकली मां, नकली बाप, नकली रिश्तेदार बनकर असली दूल्हे को ऑनलाइन विज्ञापन देकर अपने जाल में फंसाकर शादी करते थे. इसके बाद जेवरात, नकदी और कीमती सामान लेकर नकली दुल्हन फरार हो जाती थी. 


दुल्हन निकली चार बच्चों की मां
एटा जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव गाजीपुर पहोर के रहने वाले प्रदीप को शादी का झांसा देकर ये लुटेरी दुल्हन अपने पुरुष साथियों की मदद से दूल्हे के घर से बेशककीमती गहने, कैश और कीमती कपड़े लेकर फरार होने वाली थी तभी दूल्हे के परिजनों ने इसको उसके साथी पुरुष आरोपियों के साथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. बाद में पता चला कि जिस लखनऊ की लड़की कहकर प्रदीप की शादी कराई गयी थी वो चार बच्चों की मां निकली. इस मामले में प्रदीप ने कोतवाली देहात में आईपीसी की धारा 496, 495, 417, 418, 420, 506, 120  बी के तहत 8 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं.


लुटेरी दुल्हन के साथ 3 गिरफ्तार
एटा जनपद की कोतवाली देहात पुलिस ने नकली लुटेरी दुल्हन के साथ उसके तीन साथियों अनिल, धर्मेन्द्र और राहुल को  गिरफ्तार किया है. उसके दो अन्य साथी पिंकू, गुड्डू और दो अन्य महिलाएं फरार हो गए हैं. ये गिरोह जिन युवकों की शादी नहीं होती थी उनको और उम्रदराज लोगों को अपना शिकार बनाता है. एटा, हाथरस, लखनऊ, कानपुर नगर आदि जनपदों सहित उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में इसी प्रकार की नकली शादी कर लुटेरी दुल्हन अपने गैंग के सदस्यों के साथ  फरार हो चुकी है.


एसएसपी ने क्या बताया
एटा के एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि, इस गैंग में कई महिलायें भी शामिल हैं. शादी के बाद नकली दुल्हन बनकर आयी महिला मौका पाकर घर के गहने और रुपये लेकर बाहर खड़े अपने पुरुष साथियों के साथ फरार हो जाती है. जब पीड़ित अपने रुपये और गहने वापस मांगते हैं तो दहेज और रेप के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर डरा देते हैं.


UP News: लखनऊ के बाद अब इस जिले का नाम बदलने की मांग, राजभर के बेटे ने सीएम योगी को लिखा पत्र