Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है. ऑपरेशन लंगड़ा, ऑपरेशन पाताल के बाद अब एटा में ऑपरेशन लिफाफा गैंग को एटा पुलिस ने अंजाम दिया है. आज रात एटा जनपद की देहात कोतवाली क्षेत्र में जावड़ा के पास पुलिस (Etah Police) और लिफाफा गैंग के होंडा सिटी कार में सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Police Encounter) हो गयी. इसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है जबकि पुलिस का एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ है. इस बीच एक बदमाश सागर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया. तीनों घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज (Etah Medical College) में भर्ती कराया गया है.


एटा जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में जावड़ा की ओर जाने वाली सड़क पर पुलिस और अंतरराज्यीय लिफाफा गैंग के तीन होंडा सिटी कार सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश साहुल और शिव कुमार को पैर में गोली लगी है जबकि एक पुलिसकर्मी पुष्पेंद्र भी गोली लगने से घायल हुआ है. तीनों घायलों को पुलिस ने एटा मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया जहां तीनों का इलाज जारी है. तीसरा बदमाश सागर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होता गया है. 


कई घटनाओं में रहे हैं शामिल
इस लिफाफा गैंग ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में लूट की 12 घटनाओं को अंजाम दिया है. इसके अलावा अलीगढ और एटा जनपद में लूट की अनेकों  घटनाएं की हैं. केवल दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बदमाश शिव कुमार पर लूट के 12 और साहुल पर लूट के 6 मुकदमे दर्ज हैं. इनके द्वारा एटा में कोतवाली देहात और मलावन थाना क्षेत्र में यात्रियों से लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है. दूसरे जनपदों से भी इनके अपराधों की जानकारी जुटाई जा रही है.


कैसे देते हैं वारदात को अंजाम
पकड़े गए ये लुटेरे अपनी गाड़ियों में यात्रियों को बैठाकर लूट लेते हैं. बस स्टैंड के पास कार लगाकर यात्रियों को पहले अपनी कार में बैठा लेते हैं फिर थोड़ा दूर आगे चलकर कार रोक देते हैं और कार में बैठे यात्रियों को कहते हैं कि आगे इनकम टैक्स या पुलिस की चेकिंग चल रही है. वो तुम्हारे कैश और जेवरात जब्त कर लेंगे. वे यात्रियों से ये भी कहते हैं कि पूर्व में चेकिंग के दौरान यात्रियों के जेवरात और रुपये चेकिंग टीम ने जब्त कर लिये थे. इतने में उन्हीं बदमाशों का एक कार में बैठा फर्जी यात्री अपने रुपये कार सवार एक व्यक्ति को रखने के लिए दे देता है और कहता है कि चेकिंग के बाद ले लेगा. 


इस बीच कार में बैठा हुआ एक बदमाश सभी यात्रियों को एक एक लिफाफा पकड़ा देता है और कहता है कि सभी यात्री अपने रुपये और जेवर अपने अपने लिफाफे में भरकर दे दें, चेकिंग के बाद उनको वापस कर दिए जायेंगे. यात्रियों को डराकर लिफाफों मे उनके रुपये और जेवर भरकर अपने पास रख लेते हैं. इसके बाद जब यात्री उतरते समय लिफाफा मांगता है तो उसको धक्का मारकर गाड़ी से जबरन उतर देते हैं. जो यात्री ज्यादा विरोध करता है उसको तमंचा दिखाकर डराकर भगा देते हैं. यही नहीं सुनसान जगहों से गुजर रहे लोगों को ये गैंग तमंचा दिखाकर लूट लेता है.


इन घटनाओं में भी शामिल
घायल बदमाशों में से एक बदमाश साहुल  एटा जनपद की कोतवाली देहात से 15 हजार का इनामी बदमाश हैं. 5 नवंबर 2022 को कोतवाली देहात क्षेत्र में शिक्षिका प्रसून कुमारी के साथ देहात कोतवाली क्षेत्र में इसी गैंग ने कार में बैठाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसी प्रकार से एटा के मलावन थाना क्षेत्र में भी इसी गैंग ने लूट की एक घटना को अंजाम दिया था. बदमाशों के कब्जे से एक होंडा सिटी कार, दो तमंचे, 4 कारतूस, 3 मोबाइल फोन, एक पिट्ठू बैग बरामद किया गया है. दोनों  बदमाशों के कब्जे से 9 और 8 हजार रुपये भी  बरामद किए गए हैं .


एसएसपी ने क्या बताया
एटा के एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि, बीती रात जावड़ा के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. रात 10.15 पर एटा जनपद की देहात क्षेत्र के जावदा के पास मुखबिर की सूचना पर सामने से होंडा सिटी कार में आ रहे इन बदमाशों को रुकने के लिये इशारा किया गया तो इन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. उसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. कार से उतरकर भागते हुए दो बदमाशों साहुल और शिव कुमार के पैरों में गोली लगी जबकि इस दौरान एक सिपाही पुष्पेंद्र भी गोली लगने से घायल होता गया. इन्होंने दिल्ली, अलीगढ़ और एटा सहित कई जनपदों में लूट की घटनाओं को अंजाम दिया हैं. घायल बदमाशों में साहुल पर एटा के देहात कोतवाली से 15,000 रुपये का इनाम भी घोषित है.


Shahjahanpur से BJP सांसद अरुण सागर को कोर्ट ने किया फरार घोषित, जानिए- क्या है पूरा मामला