UP Accident: एटा में बीती रात दर्दनाक हादसा हो गया. नहर में डूबने से ड्राइवर समेत पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में चार लोग एक ही परिवार के थे. हादसे की सूचना पर प्रशासन ने रेस्क्यू के बाद शवों को निकाला. शवों को निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई. बताया जा रहा है कि गंजडुंडवारा क्षेत्र के ग्राम अडौरा निवासी विनीता की तबियत खराब थी. परिजन कार से बीमार विनीता का इलाज कराने एटा जा रहे थे. काली नदी का पुल पार करने के बाद तीव्र मोड़ पर कार बेकाबू होकर बेबर बैरज नहर में गिर गई. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. राहगीर हादसे का शिकार हुए लोगों को इधर-उधर खोजते रहे.


डिवाइडर से टकराकर नहर में गिरी कार


अंधेरा होने की वजह से लोगों का पता नहीं चल रहा था. सुबह को कार नहर में गिरी दिखाई दी. पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया. रेस्क्यू टीम ने कार समेत लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला. मृतकों की पहचान विनीता, नीरज, तेजेन्द्र, संतोष और ड्राइवर शुभम के रूप में हुई है. मृतक ड्राइवर शुभम गंज डुण्डवारा का रहने वाला था. अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि दर्दनाक हादसे में ड्राइवर सहित पांच लोगों की मौत हो गयी है.


ड्राइवर समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत


पुलिस सुबह सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंच गयी थी. कार और शव को क्रेन के जरिए नहर से निकाला गया है. दर्दनाक हादसे की खबर से मृतकों के परिवार में मातम है. सतीश का कहना है कि रात 11 बजे नीरज की पत्नी विनीता को दिखाने के लिये एटा जिला हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था.


12 बजे परिजनों की कार डिवाइडर से टकराकर नहर में गिर गयी. कार सवार परिजनों के नहर में डूबने की वजह से रात भर फोन नहीं लगा. राहगीरों की मदद से लापता परिजनों को तलाश करने का प्रयास किया गया. सुबह स्विफ्ट डिजायर कार के नहर में गिरने का पता चला. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन से कार और मृतकों का शव निकाला. 


UP Politics: NDA में शामिल होने के बाद एक्शन मोड में ओम प्रकाश राजभर, 'मिशन 80' को लेकर बनाई खास रणनीति