UP News: एटा जनपद (Etah District) के एक गांव में हिस्ट्री शीटर (History-Sheeter) को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस घटना में दो पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. इस बीच हिस्ट्री शीटर फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में हिस्ट्री शीटर सहित 9 लोगों पर गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है.


पुलिस ने की घेराबंदी तो चिल्लाकर ग्रामीणों को जुटाया


थाना जसरथपुर की पुलिस टीम दहेलिया पूंठ गांव के एक हिस्ट्री शीटर उपेंद्र उर्फ़ बाबा को पकड़ने गई थी. पुलिस ने जैसे ही उसकी घेराबंदी की वैसे ही उसने जोर-जोर से चिल्लाकर गावं वालों को बुला लिया. इस बीच 9 लोगों ने लाठी-डंडे लेकर पुलिस टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान महिलाएं भी गैंगस्टर के बचाव मे आ गईं. पुलिस  पर हुए हमले दो सिपाही घायल हुए हैं. इस दौरान उपेंद्र फरार हो गया. उपेंद्र पर अवैध शराब की तस्करी करने के भी आरोप हैं.  


ग्रामीणों ने हिस्ट्री शीटर को पुलिस के सामने ही भगा दिया. हिस्ट्री शीटर पर एटा और मैनपुरी मे 8  मुक़दमे दर्ज हैं. इसके अलावा दूसरे राज्यों में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस पर हमला करने के आरोप में उपेंद्र सहित 9 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 153, 332, 353, 504, 506 और क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि थाना जसरथपुर प्रभारी को एक हिस्ट्री शीटर के बारे में सूचना मिली थी, उससे पूछताछ के लिए पुलिस वहां गई थी. अचानक गैंगस्टर के घर की महिलाएं सामने आ गईं और पुलिस से धक्का-मुक्की करने लगीं. आरोपी पकड़ में नहीं आ पाया है.


दिनेश खटीक के इस्तीफे पर RLD का आरोप- यह सरकार की दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है


जहरीली शराब के मामले में भी लगे हैं आरोप


गांव के एक निवासी सुबोध मिश्रा ने बताया कि उपेंद्र शराब का तस्कर है, वर्ष 2015 और 2016 में जब अलीगंज में जहरीली शराब से 50 लोगों की मौत हुई थी तो उसकी एल्कोहल से ही शराब बनाकर आपूर्ति की गई थी. सुबोध का आरोप है कि उस समय कुछ नेताओं और सरकार में शामिल लोगों द्वारा उसे बचा लिया गया था. ग्रामीणों ने हिस्ट्री शीटर को पुलिस से छुड़ा लिया. उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें -


Aligarh News: अलीगढ़ में प्राथमिक स्कूलों का हाल बेहाल, एक ही कैंपस में बने हुए हैं तीन स्कूल