ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा में सोमवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। एसटीएफ ने एक मुठभेड़ के दौरान मिर्ची गैंग के तीन बदमाशों को गोली मारी है और दो को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मिर्ची गैंग के बदमाश आईटीबीपी गोल चक्कर के पास पेट्रोल पंप मालिक की हत्या कर लूट के इरादे से जा रहे थे।

पुलिस को जैसे ही बदमाशों की सूचना मिली तो उन्हें घेरने की योजना बनाई। इसी दौरान हॉट चेस में थाना कासना क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोलीबारी में तीन बदमाश घायल हो गए। इसके साथ ही पुलिस ने दो बदमाशों को अपनी गिरफ्त में भी लिया। वहीं, बदमाशों की गोलीबारी में एसटीएफ का एक जवान भी घायल हुआ है। फिलहाल घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बदमाशों के पास से भारी मात्रा में हथियार और वैगन आर कार को बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, इन बदमाशों ने हाल ही में नोएडा, बुलंदशहर और मेरठ में लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है।