गाजियाबाद, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों की धरपकड़ के लिये कमर कस चुकी है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस कार्रवाई में पुलिस ने 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने वह घायल हो गया। पुलिस ने इलाज के लिये उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

ये मुठभेड़ मंगलवार को साहिबाबाद के व्यस्त इलाके मोहननगर में हुई। पुलिस ने बदमाश के पास से एक कार, पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक बदमाश साहिबाबाद में से अलग-अलग इलाकों में सफर करने वाली सवारियों से लूटपाट किया करते थे। हालांकि दो अन्य साथी मौका देखकर फरार हो गए। आरोपी मेहराज सवारियों को गाड़ी में बैठाया करता था और रास्ते में उन्हें लूट लिया करता था।

एसएसपी सुधीर सिंह ने बताया बदमाशों के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाश बेहद शातिर किस्म के हैं। इन बदमाशों की तलाश पुलिस को लंबे समय से थी। एसएसपी ने बताया कि एनकाउंटर जारी रहेंगे, जिसे क्राइम ग्राफ में भारी कमी