बाराबंकी, एबीपी गंगा। रामनगर थानाक्षेत्र स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का स्ट्रांग रूम काट रहे एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाश का नाम राजेंद्र है जिसके दाहिने पैर में गोली लगी है। बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर इसी घटना में शामिल दो बदमाश फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं।


आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखा में मंगलवार तड़के कुछ बदमाश अंदर घुस गए। बदमाश छत तोड़कर अंदर घुसे इसी दौरान गश्त कर रही पुलिस ने आहट पर बैंक को चारों तरफ से घेर लिया।



बैंक की छत पर रेकी कर रहे दो बदमाश पुलिस को देखकर फरार हो गए जबकि बैंक के अंदर स्ट्रांग रूम तोड़ने की कोशिश कर रहा बदमाश भागने की कोशिश करने लगा। भाग रहे बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की तरफ से हुई जवाबी फायरिंग में बदमाश को गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।



पूरे मामले को लकेर अपर पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम ने बताया की गिरफ्तार अपराधी के कब्जे से रामनगर और क्राइम ब्रांच ने मौके से गैस कटर, लोहा काटने के औजार, एक तमंचा व कई जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। साथ ही अपराधी के साथ लूट की घटना में रेकी कर रहे अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। फरान बदमाशों की तलाश जारी है।