शामली, एबीपी गंगा। शामली में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के दौरान पुलिस का बदमाशों से सामना हुआ। पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया, जिसके बाद पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की।


मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक शातिर बदमाश घायल हो गया जबकि, बदमाश का दूसरा साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की तरफ से गई फायरिंग में पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है। मौके से पुलिस ने एक बिना नंबर प्लेट की बाइक, 9एमएम का पिस्टल व कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं। घायल सिपाही व बदमाश को शामली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मामला शामली के थाना गढ़ी पुख्ता क्षेत्र का है, जहां पुलिस द्वारा नहर पटरी धनैना पुल पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंदग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस के रोकने के बावजूद बदमाश मौके से भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, जिसके बाद बदमाशों ने खुद को घिरा पाकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।



बदमाशों की फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। इस दौरान इसका दूसरा साथी अंधेरे का लाभ लेकर भागने में कामयाब रहा। फरार बदमाश की तलाश जारी है। गिरफ्त में आए बदमाश की पहचान हरीश पुत्र रामधन निवासी गढ़ी पुख्ता थाना जनपद शामली के रूप में हुई है। पूछताछ में बदमाश ने ये भी बताया कि वो अपने साथी के साथ गढ़ी पुख्ता कस्बे में रंगदारी वसूलने के लिए जा रहा था।