नई दिल्ली, प्रीति अत्री। हर साल दीपावली के मौके पर टीवी की क्वीन एकता कपूर अपने घर पर दिवाली पार्टी रखती हैं, जिसमें लगभग पूरा बॉलीवुड शामिल होता है। इसी के चलते इस साल भी एकता ने पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड परिवार के कई सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। वहीं एकता की पार्टी में सभी खूब मस्ती करते हुए भी नजर आए। अब एकता की पार्टी का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें टीवी सीरियल की क्वीन और फिल्म्स प्रड्यूसर एकता कपूर और राजकुमार रॉव गोविंदा और रवीना टंडन के सुपरहिट गाने ‘अखिंयों से गोली मारे’ पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आप भी देखिए एकता और राजकुमार का ये वीडियो





एकता और राजकुमार का ये डांस वीडिया खुद एकता कपूर ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है, जिसके साथ एकता ने कैप्शन भी दिया है कि, 'इसे तो शेयर करना ही था! मैं डांस नहीं कर सकती लेकिन लगता है कि मेरे जुम्बा पार्टनर इस क्राइम में मेरी मदद कर रहे हैं। एक छोटा सा दिवाली मिलन, फ्लोर बर्निंग नाइट में बदल गया।'





एकता की इस दिवाली पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की थी, जिनमें शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, राजकुमार राव और पत्रलेखा, हुमा कुरैशी, श्रर्धा कपूर, ऋषि कपूर, नीतू कपूर, कुणाल खेमू जैसे कई और सितारें शामिल थे।


यह भी पढ़ेंः


Thugs Of Hindostan के फिरंगी ने मुश्किल में डाला Amir Khan को, फैसला होगा 8 नवंबर को

दिवाली के जश्न के बीच Rishi Kapoor को क्यों आया गुस्सा, चिल्लाए फोटोग्राफर्स पर, देखें वीडियो