लखनऊ, शैलेश अरोड़ा: उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 229 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6497 हो गया है. कुल मामलों में 1663 प्रवासी मजदूर हैं.
24 घंटे में 8 मरीजों की मौत
राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2668 हैं, जबकि 3660 मरीज संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतास से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. वहीं, इलाज के दौरान 169 मरीजों की मौत हो गई है. इनमें 8 मौतें पिछले 24 घंटे के भीतर हुई हैं.
सर्वाधिक आगरा में केस
राज्य में सर्वाधिक 859 कोरोना पॉजिटिव केस आगरा जिले से सामने आए हैं. वहीं, राजधानी लखनऊ में 327 मामले सामने आए हैं. वहीं कानपुर में 335, नोएडा में 359, सहारनपुर में 231 संक्रमित केस मिले हैं.
जिलेवार संक्रमण के मामले
- फिरोजाबाद 219, गाज़ियाबाद 238, मुरादाबाद 188, रामपुर 167, वाराणसी 159, बाराबंकी, बस्ती में 140-140, जौनपुर 137, अलीगढ़ 127, बुलंदशहर में 107 कोरोना पॉजिटिव केस
- हापुड़ 99, सिद्धार्थनगर, गाजीपुर 85-85, बिजनौर 79, बहराइच 73, प्रयागराज 71, रायबरेली, संत कबीर नगर 64-64, संभल 67, मथुरा 65, लखीमपुर, प्रतापगढ़ 60-60 सुल्तानपुर में 62 कोरोना पॉजिटिव मामले
- अमरोहा 59, अयोध्या 57, देवरिया, गोरखपुर 53-53, गोंडा 50, बरेली 51, मुज़फ्फरनगर 46, कौशाम्बी 47, अमेठी 46, जालौन, इटावा 43-43, शामली 42, पीलीभीत 41, आज़मगढ़ 40, अम्बेडकरनगर, सीतापुर, फतेहपुर, महाराजगंज 39-39, हरदोई 38, बदायूं, बलरामपुर, कन्नौज 36-36, झाँसी 32, बलिया, मिर्जापुर 31-31 संक्रमित मामले
- चित्रकूट, श्रावस्ती, बागपत 29-29, भदोही, उन्नाव 27-27, मैनपुरी 26, फर्रुखाबाद 25, बांदा 23, औरैया, हाथरस 22-22, चंदौली में 20 कोरोना पॉजिटिव केस
- शाहजहांपुर में 19, एटा 16, कासगंज, मऊ 15-15, कानपुर देहात में 10 कोरोना पॉजिटिव मामले
- कुशीनगर, महोबा 9-9, सोनभद्र 5, हमीरपुर 6, ललितपुर में 1 कोरोना पॉजिटिव