Aligarh News: उत्तर प्रदेश में सड़क पर ईद की नमाज अदा करने को लेकर घमासान मचा हुआ है. उत्तर प्रदेश की अगर बात कही जाए तो अलग-अलग नेताओं के द्वारा ईद पर सड़कों पर नमाज अदा करने के लिए लगातार बयानबाजी की जा रही है. लेकिन इसी उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में शाही जामा मस्जिद के शहर मुफ्ती के द्वारा बड़ा ऐलान किया है. उनके द्वारा एक पत्र जारी किया गया है.

मुफ्ती द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि, अलीगढ़ में ईद की नमाज दो बार में अदा की जाएगी. जिससे सड़कों पर ईद की नमाज अदा करने से बचा जा सके, अलीगढ़ शहर मुफ्ती की अब हर और प्रशंसा हो रही है. मुफ्ती अलीगढ़ के द्वारा जारी किया पत्र वायरल हो रहा है. शहर मुफ्ती के द्वारा जारी किए गए इस फरमान के बाद पुलिस और प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. जिससे सड़क पर नमाज अदा करने वालों पर रोक लगेगी, इसके साथ ही लोग शहर मुफ्ती  के आदेशों का पालन करते हुए सड़कों पर नमाज अदा नहीं करेंगे.

अलीगढ़ में ईद की नमाज 2 में अदा की जाएगा- शहर मुफ्ती खालिद हमीद दरअसल अलीगढ़ में ईद की नमाज का समय निर्धारण शहर मुफ्ती खालिद हमीद के द्वारा किया जाता है. जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार ईदगाह में अदा की जाने वाली ईद की नमाज अब दो बार में अदा की जाएगी. जिसमे पहली नमाज सुबह 7 बजे अदा की जाएगी तो दूसरी बार नमाज 7 बजकर 45 मिनट पर अदा की जाएगी. शहर मुफ्ती खालिद हमीद के अनुसार ईद की नमाज सड़कों से हठकर पढ़ी जाए. इसको लेकर ये शेड्यूल जारी किया गया है, वहीं यूपी पुलिस के द्वारा भी अलीगढ़ में इस शेड्यूल को जमकर वायरल किया जा रहा है.

पूरे मामले पर शहर मुफ्ती खालिद हमीद के द्वारा बताया गया, नमाज से किसी को परेशानी ना हो. इसको लेकर दो बार मे नमाज को अदा किया जाएगा. जो मौजूदा सरकार ने मस्जिदों के बाहर नमाज पढ़ने पर पाबंदी लगाई है इसको लेकर नियमो का पालन किया जा रहा है. शहर की जनता से अमन और चैन के साथ ईद का त्योहार मनाने की अपील की है.

कौन सी मस्जिद में कितने बजे होगी नमाज?शहर मुफ्ती का कहना है, हमारी नमाज से किसी को तकलीफ ना हो इसको लेकर ये शेड्यूल जारी किया गया है. शहर में नमाजियों की तादाद अच्छी खासी है. एक बार मे ईदगाह में नमाज अदा नहीं की जा सकती. इसको लेकर दो बार मे नमाज अदा करने की उनके द्वारा अपील की गई है, व अन्य मस्जिदों का समय भी निर्धारित किया गया है.

जामा मस्जिद ऊपरकोट में 6 बजकर: 45 मिनट पर सुबह नमाज अदा की जाएगी, तो वहीं मस्जिद बू अली शाह में 7 बजकर 15 मिनट पर नमाज अदा की जाएगी. अलीगढ़ की ईदगाह में 7 बजे सुबह नमाज अदा की जाएगी. इसके साथ ही दूसरी मर्तबा भी 7 बजकर 45 मिनट पर ईद की नमाज ईदगाह में दूसरी मर्तबा अदा की जाएगी. इस तरह से मस्जिदों में नमाज के शेड्यूल जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें- यूपी में अलविदा जुमे की नमाज पर सियासत, AIMIM नेता शोएब जामेई के बाद इकरा हसन बोलीं- नफरत बोने का...