Eid Celebration In Mathura: उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. ईद के त्योहार की ऐसी है शानदार झलक मथुरा से भी देखने को मिली जहां इस त्योहार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मथुरा में ईद को देखते हुए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए थे. ताकि शांति पूर्ण तरीके से त्योहार मनाया जा सके और किसी भी तरह की कोई गड़बड़ न हो पाए.
मथुरा में शांति और हर्षोल्लास के साथ मनी ईदआज मथुरा में ईद की नमाज शाही ईदगाह मस्जिद के साथ-साथ क्षेत्रीय मस्जिद और घरों की छतों पर अदा की गई. मथुरा की शाही मस्जिद ईदगाह पर मुस्लिमों ने ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली. बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ की और खुदा की इबादत में अपना सिर झुकाया.
डीएम और एसएसपी ने कही ये बातमथुरा के जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि जिलेभर में ईद के त्योहार को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे. वहीं एसएसपी मथुरा डॉ गौरव ग्रोवर का कहना है कि आज मथुरा में बड़ा ही पवित्र दिन है अक्षय तृतीया पर्व और ईद का पर्व मनाया जा रहा है. उनका कहना है कि मथुरा में ईद का पर्व एवं अक्षय तृतीया का पर्व प्रेम भाईचारे और सौहार्द के रूप में मनाया जा रहा है. मथुरा पूरी दुनिया में प्रेम भाईचारे के रूप में जाना जाता है.
ये भी पढ़ें-
Eid Mubarak 2022: उत्तर प्रदेश में दिखाई दी ईद की रौनक, लखनऊ, कानपुर, शामली से आईं नमाज की खूबसूरत तस्वीरें