UP Earthquake: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भूकंप के झटके सोमवार, 17 फरवरी की सुबह महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घरों से बाहर निकलकर भागने लगे. भूकंप के ये झटके सुबह करीब 5.30 बजे महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र दिल्ली था और इसकी तिव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई है.
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी. इसका केंद्र नई दिल्ली में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था. यह 28.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था.गहराई कम होने और केंद्र दिल्ली में होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में इसे ज्यादा महसूस किया गया
यूपी के इन जिलों में दिखा भूकंप का असरयह झटके नोएडा और गाजियाबाद के अलावा यूपी के मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, मथुरा, आगरा और कई अन्य जिलों में महसूस किए गए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया, आज नई दिल्ली में 05:36:55 IST पर रिक्टर पैमाने पर 4.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया. ये झटके महसूस होने के बाद गलियों और घरों के बाहर लोगों का जमावड़ा देखा गया. लोगों का कहना था कि ये झटके काफी तेज थे.
भूकंप के बाद क्या बोले लोग?एक व्यक्ति ने बताया कि हमें घर से अंदर काफी तेज झटके महसूस हुए. इसके बाद हम घर के बाहर भाग कर आए. हमारे घर में बर्तन और तमाम चीजें हिल रही थी. ये काफी डरावना था. वहीं दूसरे व्यक्ति ने बताया कि हमें जैसे ही ये झटका महसूस हुआ हम घर के बाहर आ गए.
गाजियाबाद के एक निवासी ने कहा, 'भूकंप बहुत तेज़ था. मैंने पहले कभी ऐसा महसूस नहीं किया था. पूरी इमारत हिल रही थी.' एक अन्य निवासी ने कहा, "भूकंप के बहुत तेज़ झटके महसूस हुए. यह झटके थोड़े समय के लिए थे लेकिन बहुत तेज़ थे.'
अयोध्या में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़, इन लोगों की हो रही जमकर कमाई, छाप रहे लाखों रुपये