Hapur News: लोगों की आपसी दुश्मनी के चर्चे तो आए दिन सुना जाता है लेकिन एक दुश्मनी का एक अनोखा मामला यूपी के जनपद हापुड़ में सामने आया है. ये लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, साथ ही लोग अपने-अपने नजरिए से इस पर चर्चा कर रहे हैं. आपको बता दें कि एसएसवी कॉलेज हापुड़ में माली के पद पर तैनात राजवीर एक चील से रंजिश के चलते काम करते समय पिछले एक माह से हेलमेट लगाकर काम कर रहा है.


एक महीने से हेलमेट पहनकर कर रहा है काम 


शुरुआत में तो उसने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन लगातार हो रहे चील के हमले ने राजवीर को पिछले एक माह से हेलमेट लगाकर काम करने पर मजबूर कर रखा है. अमूमन लोग हेलमेट का प्रयोग सड़क दुर्घटना से बचने के लिए करते हैं लेकिन नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित एसएसवी कॉलेज में राजबीर पिछले एक महीने से माली का अपना काम हेलमेट लगाकर रहा है, जो विद्यालय में चर्चा का विषय बना हुआ है. राजबीर इन दिनों दहशत में है. आपको बता दें कि उक्त सरस्वती इंटर कॉलेज मे करीब 90 टीचर, कर्मचारी व हजारों छात्र हैं, लेकिन चील केवल माली राजवीर पर ही हमला आखिर क्यों कर रही है ?


अपने अंडों या बच्चों को खतरा समझ कर ही हमला 


इसका कारण भी जानकर आप चौक जाएंगे, जिस तरह एक माली का काम पेड़-पौधों के रखरखाव सहित उनकी कटाई व छंटाई भी करना होता है, राजवीर इसी काम को विद्यालय के अंदर करता है लेकिन एक पेड़ पर इस चील ने अपना घोंसला बनाया हुआ है, जिसमें शायद इस चील के या तो अंडे हैं या फिर बच्चे हैं, जिनकी सुरक्षा को लेकर चील राजवीर पर हमले करती रहती है, जिसके कारण राजवीर को हेलमेट लगाकर काम करना पड़ रहा है. चील कई बार राजबीर पर हमला कर चुकी है, जिसमें राजवीर लहूलुहान भी हो गया था. इस वजह से राजवीर काफी भयभीत भी है और विद्यालय में घूमते वक्त भी केवल राजवीर की नजर ऊपर आसमान की तरफ ही रहती है कि कहीं चील किसी तरफ से फिर हमला कर उसे घायल न कर दे.


15 दिनों में कर चुकी है 6-7 बार हमला 


माली का काम करने वाले राजबीर से जब पूछा गया कि आप हेलमेट पहनकर काम क्यों करता है तो उसने बताया कि यहां पर एक चील है, ये परेशान करती है, ये नीम के पेड़ पर रहती है और पीपल के पेड़ पर इसका घोंसला है, जब भी जाता हूं, ये मुझ पर हमला कर देती है, इसने हमला करके कई बार खून निकाल दिया, मेरी आंख और सिर पर हमला कर चुकी है, इसने 15 दिन में 6 से 7 बार मुझ पर हमला किया है, पहले मैं सिर पर कपड़ा बांध लेता था तो ये हमला कर देती थी और अब मैं सिर पर हेलमेट पहनता हूं तो तब भी ये हमला कर रही है, यहां पर मेरे साथ महिला भी काम करती है, लेकिन उस पर हमला नहीं करती और न ही कॉलेज के किसी सदस्य पर हमला करती है.


पीपल के पेड़ पर घोंसले में चील ने दिए हैं अंडे 


एसएसवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने बताया कि जिस पार्क में राजबीर काम करता है, उस पार्क में एक पीपल का पेड़ है, पीपल के पेड़ में चील ने अंडे दिए हुए हैं, जब ये माली काम करता है तो उसके हाथ में कभी डंडा होता है, कभी फावड़ा होता है तो कभी कोई औजार होता है तो चील को डर रहता है कि कहीं ये मेरे बच्चों को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा है? कई बार चील उस पर पंजे मार देती है, हालांकि ये उससे बचाव के लिए प्रयास करता है, हमने उसे हेलमेट दिया है तो हेलमेट लगाकर वो अपना काम कर लेता है. एक बार पतंगे के मांझे में चील फंस गई थी और काफी देर तक फड़फड़ाती रही तो और चीलें भी वहां पर इकट्ठी हो गईं, फिर भी माली और एक चपरासी ने मिलकर उस चील को मांझे में से निकाला तब भी चील ने परेशान किया.


ये भी पढ़ें :- Basti News: वाटर एटीएम के नाम पर लाखों की बर्बादी! गंदा पानी पीने को मजबूर लोग, साफ पानी को तरस रहे