लॉकडाउन की वजह से करोड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में तमाम फिल्मी सितारे भी अपना समय घर पर ही बिता रहे हैं। लेकिन कुछ एक्टर ऐसे भी हैं जो अपने घर से दूर हैं और वो लॉकडाउन की वजह से अपने घर नहीं पहुंच पा रहे हैं।
रिएलटी शो बिगबॉस-13 की प्रतिभागी शहनाज गिल अपने लॉकडाउन टाइम का इस्तेमाल खुद की देखभाल और वर्किं ग आउट करने में कर रही है। पंजाब की कटरीना कही जाने वाली शहनाज ने इंस्टाग्राम पर सूर्य की एक फोटोग्राफ शेयर की। सुबह 6.58 लिए गए फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "वर्किं ग आउट से फ्री और अलाइव महसूस कर रही हूं।"