ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार को जेवर कोतवाली क्षेत्र में जेवर टोल प्लाजा के पास आगरा से नोएडा आ रहे एक कैंटर की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में कैंटर चालक व परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने कैंटर चालक को मृत घोषित कर दिया। कैंटर के परिचालक का उपचार जारी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

चालक की मौत

जेवर कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि आगरा के बदानु गांव निवासी 35 वर्षीय दीपचंद बुधवार सुबह परिचालक संजय के साथ आगरा से नोएडा कैंटर लेकर आ रहा था। जेवर टोल प्लाजा के पास पहुंचते ही कैंटर ने आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे में कैंटर चालक व परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने दीपचंद को मृत घोषित कर दिया जबकि संजय का उपचार चल रहा है।