UP News: उत्तर प्रदेश के मंदिरों में ड्रेस कोड लागू होने का सिलसिला जारी है. अब सहारनपुर में भी भक्तों को नए नियम से सामना करना पड़ेगा. सिद्धपीठ श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर का दर्शन करने के लिए मर्यादित कपड़ों की शर्त रखी गई है. मंदिर समिति की तरफ से परिसर में बोर्ड लगाया गया है. बोर्ड पर श्रद्धालुओं से मर्यादित कपड़े पहनकर प्रभु का दर्शन करने की अपील की गई है. मंदिर में छोटे कपड़े, हाफ पैंट, मिनि टॉप, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट, कटी-फटी जींस पहनकर आने पर श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं मिलेगा.


अब सहारनपुर में भी मर्यादित कपड़ने पहनने का लगा पोस्टर


बोर्ड पर साफ लिखा है कि मंदिर प्रदर्शन की जगह नहीं बल्कि दर्शन की जगह है. इसलिए मर्यादित कपड़ों में आने पर एंट्री मिलेगी. दो दिन पहले भी आवास-विकास स्थित श्री हरि मंदिर परिसर में बोर्ड लगाकर श्रद्धालुओं को संदेश दिया जा चुका है. मंदिर समिति  की तरफ से लगाए गए बोर्ड में मर्यादित कपड़े पहनकर आने का अनुरोध किया गया था. बता दें कि महाराष्ट्र मंदिर महासंघ की ओर से नागपुर के चार मंदिरों में कुछ दिन पहले ड्रेस कोड लागू किया गया था. महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश में भी ड्रेस कोड अनिवार्यता संबंधित पोस्टर चस्पा होने लगे थे.


मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए लागू किए जा रहे हैं नए नियम


उत्तर प्रदेश के मंदिरों में नया नियम लागू किया जाने लगा. शामली, आगरा, मथुरा, प्रयागराज समेत कई जिलों में ड्रेस कोड की गूंज पहुंची. प्रयागराज के प्राचीन मनकामेश्वर मंदिर में महिलाओं और युवतियों को उत्तेजक कपड़े पहनकर आने से मना किया गया. शामली के हनुमान मंदिर में ड्रेस कोड की अनिवार्यता सुनिश्चित कराने के लिए पोस्टर लगाए गए. श्रद्धालुओं से अमर्यादित कपड़े, हाफ पैंट, बर्मुंडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस में नहीं आने का निवेदन किया गया. मथुरा और आगरा के कई मंदिरों में भी श्रद्धालओं का छोटे कपड़े पहनना प्रतिबंधित है. 


Keshav Prasad Maurya Meerut Visit: पश्चिमी यूपी से BJP का मिशन 2024 साधने मथुरा आएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जानें- क्या है प्लान