Dehradun: देश में सबसे ऊंचाई पर बने गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब (Gurudwara Hemkund Sahib) के कपाट सोमवार दोपहर डेढ़ बजे बंद हो जाएंगे. इन दिनों वहां भारी बर्फबारी हो रही है. इसके लिए गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सोमवार को जब कपाट बंद होंगे तो वहां करीब 1500 सिख तीर्थयात्री मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी वैदिक मंत्रोचार के साथ आज दोपहर बाद ही शीतकाल (Winter) के लिए बंद हो जाएंगे.इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहेंगे.


कब बंद होंगे गुरुद्वारा हेमकुंड साबिह के कपाट


उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की प्रकिया सुबह दस बजे शुरू होगी. सबसे पहले सुखमणि साहिब का पाठ किया जाएगा. इसके बाद सवा 11 बजे से शबद-कीर्तन होगा. वहीं दोपहर साढ़े 12 बजे वर्ष की अंतिम अरदास और एक बजे गुरुग्रंथ साहिब का हुक्मनामा लिया जाएगा. इसके बाद एक बजकर पांच मिनट पर पवित्र गुरुग्रंथ साहिब पंच प्यारों की अगुवाई में दरबार साहिब से गर्भ गृह सतखंड में लाया जाएगा. ठीक एक बजकर 30 मिनट पर हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे. 


हेमकुंड साहिब सरोवर के किनारे स्थित है लोकपाल लक्ष्मण मंदिर इस मंदिर के कपाट भी आज ही बंद होंगे. लक्ष्मण मंदिर को लेकर मान्यता है कि पूर्व जन्म में लक्ष्मण ने यहां पर शेषनाग के रूप में तपस्या की थी. मंदिर के कपाट बंद होते समय वहां स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहेंगे.


इस साल कब खुला था हेमकुंड साहिब का कपाट 


इस साल हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को खोले गए थे. कपाट खुलने के बाद से अबतक दो लाख 19 हजार सिख तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब के पवित्र सरोवर में डुबकी लगाकर मत्था टेक चुके हैं. यह गुरुद्वारा समुद्र तक से करीब 15 हजार फिट की ऊंचाई पर स्थित है.शुक्रवार रात से ही गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की पहाड़ियों पर इस सीजन का पहली बर्फबारी हुई. दोनों धामों में रुक-रुककर बारिश भी हो रही है. हेमकुंड साहिब की ऊंची चोटियों में भी बर्फबारी हुई है. 


ये भी पढ़ें


UP Rain: लखनऊ और कानपुर समेत यूपी के कई जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, भारी बारिश के चलते फैसला


Mulayam Singh Yadav Health Bulletin: मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद नाजुक, अस्पताल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन