प्रयागराज. 69 हजार शिक्षक भर्ती में शामिल हुए दिव्यांग अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर अभी भी धरने पर बैठे हैं. बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यालय पर अभ्यर्थियों के धरने का आज 8वां दिन है. कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठे दिव्यांग अभ्यर्थी दिव्यांग आरक्षण के न्यूनतम नियमों का पालन न करने का गंभीर आरोप लगा रहे हैं.


अभ्यर्थियों का कहना है कि बेसिक शिक्षा भर्ती का विज्ञापन 5 दिसंबर 2018 को जारी किया गया. लिखित परीक्षा 6 जनवरी 2019 को आयोजित की गई. इसके बाद रिजल्ट 12 मई 2020 को जारी हुआ. भर्ती प्रक्रिया में अंतिम सूची एक जून 2020 को जारी की गई. उनका कहना है कि इसमें विभाग की ओर से दिव्यांग आरक्षण आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 का पालन नहीं किया गया है.


क्या है आरोप
दिव्यांग अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि भर्ती प्रक्रिया के दो चरण पूरे हो चुके हैं. दोनों चरणों में दिव्यांग आरक्षण का हनन किया जा रहा है. जिससे दिव्यांग प्रतियोगियों का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है. धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में आरपीडब्ल्यूडी एक्ट का पालन करते हुए नियमानुसार चार प्रतिशत आरक्षण की मांग की है. धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने दिव्यांगों की बची सीटों को अन्य दिव्यांगों से भरे जाने की मांग की है. इसके साथ ही पिछले भर्तियों की 1350 बैकलॉग की सीटें भी 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में जोड़ने की मांग की है. अभ्यर्थियों ने मांगे न माने जाने पर आंदोलन अनिश्चितकालीन चलाने की भी चेतावनी दी है.


ये भी पढ़ें:



10 महीनों बाद जेल से रिहा हुईं आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा, अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान


आगरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर कंटेनर से टकराई कार, पांच लोगों की जलकर मौत