Minister Dinesh Pratap Singh Mahoba Visit: आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी जमीनी स्तर पर जुट गई है. मंत्रियों से लेकर वरिष्ठ नेताओं तक को जनता के बीच भेजा जा रहा है. जिलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए बैठकें की जा रही हैं. संगठन को मजबूत करने पर भी पार्टी की तरफ से जोर दिया जा रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले मंत्री जनता के बीच जाकर मतदाताओं की नब्ज टटोल रहे हैं. योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने महोबा दौरे के दूसरे दिन शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था का जायजा लिया.


मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के दौरे का दूसरा दिन


अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने दिशा निर्देश दिए. अधिकारियों से मंत्री ने कई मुद्दों पर बात की. समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद उन्होंने बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर बैठक की. दौरे के क्रम में सबसे पहले दिनेश प्रताप सिंह ने महिला जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने महिला जिला अस्पताल की व्यवस्था देखकर काफी खुशी जताई. उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों से भी डॉक्टरों का व्यवहार पूछा.


निरीक्षण के साथ कार्यकर्ताओं की ली बैठक


मरीजों को अस्पताल में मिलनेवाली सुविधाओं का फीडबैक लिया. अस्पताल के बाद मंत्री दिनेश प्रताप सिंह कोतवाली का औचक निरीक्षण करने चले गए. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पहुंचकर छात्राओं से शिक्षा पर बात की. मंत्री को अपने बीच पाकर छात्राओं ने खुशी जताई. मंत्री के औचक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़ंकप मचा रहा. बता दें कि मंत्री दिनेश प्रताप सिंह महोबा के प्रभारी मंत्री भी हैं. उनके दो दिवसीय दौरे का आज अंतिम दिन था. मंत्री के आने से बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए. उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए जी जान से जुटने का आश्वासन दिया. 


UP Politics: मायावती ने क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन के लिए रखी कड़ी शर्त, इन राज्यों में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान