UP Politics: यूपी की योगी सरकार में राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) ने अखिलेश यादव (Akhilesh) पर निशाना साधा है. उन्होंने यूपीपीसीएस (UPPCS Results 2023) के एक दिन पहले नतीजे जारी होने पर कहा कि यूपी में सीएम योगी (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में एक ईमानदार सरकार चल रही है. जिसका परिणाम है कि अभ्यार्थियों को उनकी मेहनत का फल मिल है जबकि पहले की सरकार में मंत्री जी के रजिस्टर में लिखे नामों का चयन होता था. उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव तो विपक्ष की भूमिका भी सही से नहीं निभा पा रहे हैं. 


दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली पहुंचे थे जहां उन्होंने वसंतोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में ईमानदार सरकार चल रही है जो प्रतिभा का सम्मान करती है. योगी सरकार में क्लर्क से लेकर पीसीएस तक ईमानदारी से भर्ती हो रही है, जिसका परिणाम है कि हाल के पीसीएस रिज़ल्ट में अभ्यर्थियों को मेहनत का फल मिला है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में मंत्री जी के रजिस्टर में लिखे नामों का चयन होता था. भले उन्होंने पांच नम्बर हासिल किया हो. दरअसल सपा शासन काल में पीसीएस 2015 के नतीजों को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगए थे, जिसकी सीबीआई जांच के भी योगी सरकार ने आदेश दिए थे. 


अखिलेश यादव पर साधा निशाना


राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने हमला बोलते हुए कहा अखिलेश यादव, विपक्ष के दायित्व का भी निर्वहन सही से नहीं कर पा रहे हैं. सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का काम विपक्ष का भी होता है. इस तरह की भाषा बोलना विपक्ष का काम नहीं है. अगर कहीं विकास नहीं हो रहा है तो विपक्ष सवाल उठाए, अगर भ्रष्टाचार हो रहा है तो विपक्ष मुद्दा उठाएं.  इस समाज को तोड़ने का काम शुरू से ही अखिलेश कर रहे हैं. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. सपा पहले से ही मुद्दा विहीन पार्टी है. 


अखिलेश यादव द्वारा बसपा संस्थापक कांशीराम की मूर्ति लगाए जाने दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि कांशीराम जिस पार्टी के संस्थापक थे. उसी पार्टी की मुखिया को विश्वास में नहीं लिया गया तो उस समाज के लोग कैसे सपा में चले जाएंगे. पहले उस समाज को जोड़ने का काम करें, केवल मूर्ति लगवाने से समाज उनसे नहीं जुड़ेगा. वहीं ऊंचाहार की रैली में विधायक मनोज पांडे व  सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के एक साथ ना होने के सवाल पर कहा ये उनका व्यक्तिगत मामला है लेकिन जहां-जहां अखिलेश यादव के पैर पड़े हैं वहां-वहां बिखराव हुआ है. 


ये भी पढ़ें- UP News: रामनगरी अयोध्या में विकास कार्य देख सीएम योगी के मुरीद हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, कही ये बात