एंटरटेनमेंट डेस्क, एबीपी गंगा। बॉलीवुड की लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर कई दिनों से बीमार चल रही थी वहीं 28 दिनों के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं। आपको बता दें, लता मंगेशकर को 11 नवंबर को वायरल और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। वहीं लता मंगेशकर के घर लौटने की खबर सुनते ही उनके फैंस उनको सोशल मीडिया के ज़रिए बधाई दे रहे हैं।
फैंस और सेलेब्स में एक खुशी की लहर देखने को मिल रही है साथ ही साथ दिग्ग्ज एक्टर दिलीप कुमार ने भी लता मंगेशकर के घर आने पर खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट पर शेयर करते हुए लिखा-'' ये जानकर बेहद उत्साहित हूं कि मेरी छोटी बहन लता अब अच्छा महसूस कर रही हैं और अब घर पर हैं। प्लीज अपना ध्यान रखो। साथ ही दिलीप कुमार ने लता मंगेशकर के साथ एक फोटो भी शेयर किया है। जिसमें दिलीप कुमार, सायरा बानो और लता मंगेशकर साथ नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें, कल खुद लता मंगेशकर ने ट्वीट कर घर लौटने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- ''नमस्कार पिछले 28 दिनों से मैं ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में थी। मुझे न्यूमोनिया हुआ था। डॉक्टर चाहते थे कि मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊं फिर घर जाऊं, आज मैं घर वापस आ गई हूं। ईश्वर, माई बाबा के आशीर्वाद और आप सब के प्यार, प्रार्थनाओं से मैं अब ठीक हूं। मैं आप सब की हृदय से आभारी हूं।
साथ ही ये भी लिखा- ''मेरे ब्रीच कैंडी के डॉक्टर सच में फ़रिश्ते हैं, यहां का सभी कर्मचारी वर्ग भी बहुत अच्छा है। आप सबकी मैं पुनः एक बार मन से आभारी हूं। ये प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे।