विश्व के बेहतरीन बल्लेबाज और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली कई रिकॉर्ड बना चुके हैं। हालांकि कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी हैं जो कोहली की पहुंच से काफी दूर हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के पास है। सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34,357 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली के नाम अब तक 21,901 रन दर्ज हैं। विराट इस मामले में सचिन से अभी 12456 रन पीछे हैं। ऐसे में विराट के लिए ये रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं होगा।

इसके अलावा भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 दोहरे शतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। वहीं, विराट के करियर का बेस्ट 183 रन है। ऐसे में शर्मा के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना काफी मुश्किल लगता है।

रोहित शर्मा के एक और रिकॉर्ड से विराट काफी दूर हैं। दरअसल, रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चार बार सेंचुरी जड़ चुके हैं, वहीं, कोहली यहां शून्य हैं।

वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है। डिविलियर्स ने सिर्फ 31 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी। कोहली के लिए सबसे तेज सेंचुरी लगा पाना काफी मुश्किल होगा।

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेले हैं। तो वहीं, विराट कोहली अभी तक सिर्फ 86 टेस्ट ही खेल सके हैं।