Uttarakhand Assembly Election 2022: डीडीहाट से पांच बार लगातार विधायक चुने जा रहे उत्तराखंड के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल का मानना है कि चुनाव में डीडीहाट जिले का गठन कोई मुद्दा नहीं है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के डीडीहाट से विधानसभा चुनाव लड़ने पर उनका कहना है कि उनका कोई अस्तित्व नहीं है, वो कहते हैं कभी रामनगर से चुनाव लडूंगा तो कभी कहते हैं डीडीहाट से चुनाव लड़ूंगा. वो अलग-अलग बयानबाजी करते हैं.


हरीश लोकसभा विधानसभा चुनाव हारे- बिशन
मंत्री बिशन सिंह ने कहा, हरीश रावत लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़े और हार गए. कभी कहते हैं विधानपरिषद का गठन करना है. जहां अन्य राज्यों मे तीन सौ या डेढ़ सौ विधायक है वहां विधानपरिषद नहीं बन पा रही है. यहां सत्तर विधायकों में थोड़े ही विधानपरिषद बन सकती है. उन्होंने कहा अधिसूचना जारी हो गई है और सिर्फ डीएम को बैठाना था पर कांग्रेस ने इस मुद्दे को उलझा दिया. 


कांग्रेस को चुनाव में जिले की याद आती है-बिशन
मंत्री ने आगे कहा, पांच साल कांग्रेस की सरकार थी तब इन्होंने जिला नहीं बनाया. आयोग का गठन कर उसे उलझा दिया. आयोग की रिपोर्ट आते ही जिले का गठन होगा. सिंह ने कहा चार जिलों की अधिसूचना जारी हुई थी. इन्होंने जिले आयोग का गठन कर उलझा दिया. कांग्रेस को सिर्फ चुनाव के दो महीने पहले जिले की याद आती है. 


10 फरवरी को होगी वोटिंग
बता दें कि, प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण में ही मतदान होना है. खबरों की माने तो बीजेपी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है, जिसमें मौजूदा विधायकों के भी टिकट कटने की चर्चाएं जोरों पर हैं. वहीं प्रदेश में पहली बार आम आदमी पार्टी भी विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही है. पार्टी ये भी साफ कर चुकी है कि सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने तय कर लिया है कि 70 विधानसभाओं में अलग अलग घोषणापत्र जारी किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:


Uttarakhand Election 2022: हरिद्वार में नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां पूरी, जानें उम्मीदवारों को किन नियम और निर्देशों का रखना होगा ध्यान


Uttarakhand Election 2022: बीजेपी में टिकट को लेकर बन चुकी है अंतिम राय, जानिए- कब आएगी लिस्ट