Haridwar News: धर्मनगरी हरिद्वार के भूपतवाला स्थित शाम्भवी धाम आश्रम में धर्म संसद कोर कमेटी की आपात बैठक आयोजित की गई. उत्तराखंड में विवादित बयानों को लेकर संतों पर हो रहे मुकदमें और हेट स्पीच मामले में एसआईटी का गठन होने के बाद इस कोर कमेटी की बैठक में एकमत होकर निर्णय लिया गया कि आगामी 16 जनवरी को धर्म संसद से जुड़े संतो द्वारा एक प्रतिकार सभा आयोजित की जाएगी. इस प्रतिकार सभा में उत्तराखंड के समस्त हिंदूओं और पूरे देश के साधु-संतों को आमंत्रित किया जाएगा. वहीं इस दौरान कोर कमेटी के साधु-संत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खुली चुनौती देते नजर आए.

सीएम पर लगाया ये आरोपधर्म संसद कोर कमेटी की आपात बैठक के बाद शांभवी धाम के पीठाधीश्वर आनंद स्वरूप महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर साधु संतों को डराने धमकाने का कार्य किया जा रहा है. यह इतना महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं था जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने एसआईटी का गठन किया है. पूरे देश में हिंदुओं के देवी देवताओं को गालियां दी जा रही हैं, अपशब्द कहे जा रहे हैं, देवी देवताओं के फोटो वायरल किए जा रहे है. क्या इस से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत नहीं होती हैं. 

सीएम ने एसआईटी का गठन डर के किया- आनंदआनंद स्वरूप ने कहा कि, हमारे द्वारा दो दो एफआईआर पुलिस को दी गई हैं मगर हमारी एफआईआर नहीं लिखी जा रही है. जिस तरीके से दूसरे लोगों ने पुलिस मुख्यालय को घेरा उसके बाद मुख्यमंत्री ने डर कर एसआईटी का गठन किया है और संतो पर फर्जी मुकदमे लिखे गए हैं. धर्म संसद में हमारे द्वारा किसी के नरसंहार की बात नहीं की गई. किस दूसरे धर्म की बात नहीं की गई. हमारे द्वारा इस्लाम के जेहाद को खत्म करने तक धर्म संसद आयोजित की जाने की बात कही गई है.

16 जनवरी को प्रतिकार सभा-आनंदआनंद स्वरूप महाराज ने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नहीं कोई भी आ जाए, हम जब तक इस्लामिक जिहाद को खत्म नहीं करेंगे तबतक धर्म संसद रुकने वाली नहीं है. देश के साधु संतों द्वारा एक प्रतिकार सभा आगामी 16 जनवरी को हरिद्वार स्थित बैरागी कैंप में आयोजित की जाने वाली है. इस प्रतिकार सभा में पूरे देश के साधु संत, प्रदेश के समस्त हिंदुओं को बुलाया गया है और सभी लोगों द्वारा यह प्रतिकार सभा आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

Uttarakhand High Court: कोरोना के खतरे के बीच विधानसभा चुनावों को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से कही यह बड़ी बात

Noida News: कोरोना के मामले बढ़ते ही नोएडा में पाबंदियां, जानें मॉल और रेस्टोरेंट को लेकर क्या है नई गाइडलाइन