Atiq Ahmed Shootout: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ (Ashraf) की हत्या को लेकर यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh) का बड़ा बयान सामने आया है. कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) ने कहा कि अतीक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि विपक्ष ने ही कराई है. उन्होंने कहा कि अतीक अहमद के जरिए विपक्ष के कई गंभीर राज खुलने वाले थे, इसलिए ही विपक्ष के द्वारा अतीक की हत्या कराई गई है.

  


धर्मपाल सैनी ने हालांकि इस दौरान किसी खास पार्टी या दल का नाम तो नहीं लिया लेकिन दावा किया कि सच यह है कि माफिया अतीक और अशरफ की हत्या विपक्ष ने करवाई है. विपक्ष के कुछ गंभीर राज माफिया अतीक के पास थे, जिनके खुलने के डर से विपक्ष ने माफिया अतीक और अशरफ की हत्या करवा दी. कैबिनेट मंत्री ने ये बात उस वक्त कही जब वो निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी भी मौजूद थीं.    


'योगी राज में माफिया मिट्टी में मिला दिए गए हैं'


योगी सरकार के तेजतर्रार वरिष्ठ मंत्रियों में गिने जाने वाले बीजेपी के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने ये भी कहा कि पूर्व सरकारों में माफिया अतीक के आतंक का इतना खौफ था कि पुलिस के अधिकारी अपनी कुर्सी छोड़कर खड़े हो जाते थे. अदालतों में जज, माफिया अतीक के मामलों पर सुनवाई से इंकार कर देते थे, लेकिन योगी सरकार ने अतीक को ठीक करने का काम किया है. योगी सरकार में आज माफिया जेल में हैं या फिर मिट्टी में मिला दिए गए है. 


दरअसल 15 अप्रैल की रात को अतीक अहमद की प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई था. पुलिस कस्टडी में दोनों भाईयों को यहां मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया था. तभी तीन हमलावरों ने सिर में गोली मारकर अतीक और अशरफ की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड को लेकर जबरदस्त सियासी घमासान शुरू हो गया है, तमाम विरोध पार्टियों पुलिस कस्टडी में हुई अतीक-अशरफ की मौत को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में धर्मपाल सिंह ने विपक्ष पर हमला कर पूरे मामले को पलटने की कोशिश की है. 


ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed Shootout: अतीक-अशरफ को लेकर अलकायदा की धमकी भरी चिट्ठी पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, जानें- क्या कहा?