Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है. उन्होंने मंगलवार की शाम को अपने समर्थकों के साथ जौनपुर में बैठक की. इस बैठक के बाद उन्होंने बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया. वहीं एबीपी न्यूज से बात करते हुए उन्होंने पत्नी श्रीकला रेड्डी के बीजेपी में शामिल होने के संकेत दिए हैं. धनंजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में एक अच्छी सरकार चल रही है और आप लोग बीजेपी को वोट करें.


धनंजय सिंह ने कहा कि मैं बीजेपी के साथ दूंगा. मैंने अपने समर्थकों से कह दिया है. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हूं. मेरी पत्नी श्रीकला बीजेपी ज्वाइन कर सकती है. हालांकि ये उनका फैसला होगा. मुझे कोई ऐतराज नहीं है. मैं आरएसएस से और विद्यार्थी परिषद से जुड़ा रहा हूं. लेकिन मुझपर कोई दबाव नहीं है. मैं बस इस चुनाव तक बीजेपी के साथ हूं. हालांकि उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि मेरे खिलाफ साजिश हुई है. 


Lok Sabha Election 2024: धनंजय सिंह का बड़ा ऐलान, जानें सपा या BJP किसे करेंगे समर्थन?


बीएसपी ने बदला उम्मीदवार
दरअसल, बीएसपी ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को पहले अपना उम्मीदवार बनाया था. बीएसपी के उम्मीदवार के तौर पर श्रीकला रेड्डी ने नामांकन कर दिया था. लेकिन इसके बाद बीएसपी ने जौनपुर सीट से अपना उम्मीदवार बदल दिया. बीएसपी ने अब मौजूदा पार्टी सांसद श्याम सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है. बीएसपी के इस फैसले से भी धनंजय सिंह नाराज बताए जा रहे हैं. 


बीते एक मई को धनंजय सिंह को बरेली सेंट्रल जेल से रिहा किया गया था. इससे पहले उन्हें जौनपुर के जिला कारागार से बरेली जेल शिफ्ट किया गया था. उसी दिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत भी दी थी. पूर्व सांसद तीन महीने जिला कारागार में बंद रहे. ज्ञात हो कि धनंजय सिंह को इंजीनियर अभिनव सिंघल के अपहरण और रंगदारी मामले में जौनपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने 6 मार्च को सात साल की सजा सुनाई थी.


सजा सुनाए जाने के बाद वह जौनपुर जेल में बंद थे. बता दें कि जौनपुर से बीजेपी ने कृपाशंकर सिंह और समाजवादी पार्टी बाबू सिंह कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया है.