UP Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के लिए जब जौनपुर में नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी उसी दौरान बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने कथित तौर पर अपनी प्रत्याशी श्रीकला रेड्डी (Shrikala Reddy) का टिकट काट दिया. हालांकि बसपा के नेताओं का दावा है कि श्रीकला के पति धनंजय सिंह ने फोन कर के चुनाव लड़ने से मना किया था. बाद में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया और दावा किया वह जिसे चाहेंगे सांसद वही बनेगा.

हालांकि चुनावी रुझानों में ऐसा होता दिख नहीं रहा है. जौनपुर सीट पर बीजेपी के सिटिंग एमपी कृपाशंकर सिंह सपा और कांग्रेस के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा से चुनाव हारते दिख रहे हैं. वहीं मछलीशहर में भी बीजेपी के बीपी सरोज और सपा-कांग्रेस कैंडिडेट के बीट कांटे की टक्कर जारी है.

जौनपुर में क्या हुआ?ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या धनंजय सिंह का समर्थन बीजेपी की डूबती नैय्या को पार नहीं करा पाया?

UP Lok Saha Election Result 2024: चुनावी नतीजों के बीच जयंत चौधरी के लिए खुशखबरी, बिजनौर सीट से RLD प्रत्याशी चंदन चौहान की जीत

समाचार लिखे जाने तक जौनपुर सीट पर बाबू सिंह कुशवाहा को 4 लाख 78 हजार 353 वोट मिल चुके थे. वहीं कृपाशंकर सिंह को 3 लाख 85 हजार 815 मत मिले थे. इस वक्त तक दोनों के बीत 92 हजार 358 वोट का अंतर था.

मछलीशहर से कौन जीता?मछलीशहर की बात करें तो वहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बीपी सरोज को समाचार लिखे जाने तक 4 लाख 14 हजार 455 वोट मिले थे. वहीं सपा की प्रिया सरोज को 4 लाख 49 हजार 302 मत मिले थे.

ईवीएम से वोटों की गिनती का तय संख्या में वीवीपैट से मिलान के बाद अंतिम नतीजे सामने आएंगे. निर्वाचन आयोग द्वारा तय नियमों के मुताबिक मतगणना केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल कैमरा या अन्य कोई डिवाइस व ज्वलनशील पदार्थ, सिगरेट, माचिस ले जाना प्रतिबंध है.