Bareilly Crime News: बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र (Bareilly Police) के ट्यूलिया में एक ढाबा संचालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. युवक का शव ढाबे के बाहर मिला. इस हत्या के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को मौके से कई सुराग मिले हैं. परिवार ने दो लोगों पर हत्या करने की आशंका व्यक्त की है. 

Continues below advertisement

ढाबा संचालक की गला रेतकर हत्या

खबर के मुताबिक फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के ट्यूलिया हाईवे के पास सेवाराम गंगवार अपना ढाबा चलाते थे. सोमवार सुबह उनका शव ढाबे के पास खून से लथपथ मिला. जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सेवाराम पर धारदार हथियार से वार कर गला रेता गया था. परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक ट्यूलिया गांव का ही रहने वाला है और ढाबा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. 

Continues below advertisement

घरवालों ने जताया दो लोगों पर शक

एसएसपी रोहित कुमार सजवाण के मुताबिक मृतक के परिजनों ने दो लोगों पर हत्या करने की आशंका जताई है. पुलिस ने इनमें से एक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई है. एसएसपी के मुताबिक घटनास्थल पर उन्हें कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं जिनकी मदद से पुलिस जल्द ही हत्यारे तक पहुंच जाएगी.  

ये भी पढ़ें-

Gonda News: गोंडा में पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, व्यापारी के अपहरण मामले में थी तलाश

CM योगी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, यूपी के इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा