Varanasi Ganga Arti: भगवान विश्वनाथ की नगरी काशी में विशेष तौर पर मौनी अमावस्या के बाद से ही महाकुंभ के पलट प्रवाह का असर देखा जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए वाराणसी के गंगा घाट पर आरती आयोजकों की तरफ से लोगों को ऑनलाइन ही गंगा आरती (Ganga Arti) दर्शन करने की अपील करते हुए कुछ दिन गंगा घाट पर आरती के दौरान ना आने का आग्रह किया गया था. फिलहाल बसंत पंचमी के बाद एक बार फिर काशी के गंगा घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. 6 और 7 फरवरी को रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पर आरती देखने पहुंचे.
वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध दशास्वमेध घाट पर आरती आयोजक सुशांत मिश्रा की तरफ से एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार बीते दो दिनों से वाराणसी के गंगा घाट पर आरती देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. निश्चित ही एक बार फिर श्रद्धालुओं का जन सैलाब आरती स्थल पर उमड़ रहा है. आरती देखने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1 लाख से भी ऊपर है. मां भगवती की आरती के दौरान हम सभी श्रद्धालुओं से आग्रह करते हैं कि घाट पर पूरे संयम के साथ बैठे. आरती समाप्त होने के बाद धैर्य के साथ घाट से सड़क मार्ग की तरफ प्रस्थान करें. निश्चित ही महाकुंभ के दौरान एक बार फिर काशी के घाटों पर आरती देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच
वाराणसी में भी महाकुंभ की झलकदिनांक 7 फरवरी से ही शुभ मुहूर्त के अंतर्गत प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालु और अखाड़ों का जत्था वाराणसी पहुंचना शुरू हो चुका है. वाराणसी के अलग-अलग घाट पर नागा साधुओं की तरफ से टेंट लगाकर प्रवास किया जा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि जैसे-जैसे प्रयागराज महाकुंभ के अमृत स्नान की अंतिम तिथियां नजदीक आएगी, काशी में श्रद्धालुओं के आने की संख्या में और वृद्धि हो सकती है. इस दौरान वाराणसी में आने वाले ज्यादातर श्रद्धालु काशी के गंगा घाट पर होने वाले आरती में भी शामिल होना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: Milkipur ByPoll Result: चुनाव आयोग के रुझानों में आगे कौन? BJP या सपा, देखें यहां
Photo - आरती के दौरान वाराणसी के गंगा घाट की तस्वीर