मेरठ. शारदीय नवरात्रि का आज सातवां दिन है. आज ज्ञानी सप्तमी और सप्तमी मां कालरात्रि का दिन है. कहा जाता है कि मां कालरात्रि का रूप भले ही रौद्र हो, लेकिन उनके दिल में ममता और करुणा बसी हुई है. यही वजह है कि वह हर भक्तों की मनोकामना बहुत जल्द पूरी करती है. मां कालरात्रि की पूजा मात्र से दुष्टों और दुश्मनो का नाश होता है.


मां मनसा देवी में लगी भक्तों की भीड़
सप्तमी के दिन मेरठ के मनसा देवी मंदिर में सुबह से ही भक्त आ रहे हैं. हर भक्त यहां मां के जयकारे लगाते हुए मंदिर में प्रवेश कर रहा है. लोग कोसों दूर से इस मंदिर में मां के दर्शन के लिए आते हैं और जो सच्चे मन से मांगते हैं. मां उनकी मुरादे अवश्य पूरी करती है. कोरोना काल चल रहा है ऐसे में सरकार द्वारा मंदिरों के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है. मंदिर प्रशासन गाइडलाइन का पालन भी सख्ती से कराता दिखा.


मां के दर्शन से खुश हुए भक्त
मंदिरों में मां के दर्शन के लिए आए भक्त काफी उत्साहित और खुश नजर आए. भक्तों का कहना है पिछले नवरात्रों में लॉकडाउन था, जिस वजह से उन्हें मां के दर्शन मंदिरों में नहीं मिल पाए थे. हालांकि इस बार उन्हें मां के दर्शन मिल रहे हैं और वह मां के दर्शन करने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं. मंदिर के मुख्य पुजारी का कहना है कि मां कालरात्रि की पूजा करने मात्र से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है. मां अद्भुत फल देती है और वह बहुत ही दयालु है.


ये भी पढ़ें:



प्रयागराजः शारदीय नवरात्र का सातवां दिन, कालरात्रि स्वरूप की पूजा को उमड़े भक्त


देहरादून: टूट जाएगी वर्षों की परंपरा, कोरोना के चलते परेड मैदान में नहीं होगा दशहरा का आयोजन