Chardham yatra 2023: खराब मौसम की वजह से चार धाम यात्रा में रुकावट पैदा हो गई है. केदारनाथ (Kedarnath) में हो रही लगातार बर्फबारी के कारण यात्रियों से यात्रा स्थगित करने की अपील की जा रही है. चार धाम यात्रियों को अलग-अलग जगहों पर रोका जा रहा है. दूसरी तरफ बाबा की आस्था मौसम पर भारी पड़ रही है. बाबा केदार का दर्शन करने श्रद्धालुओं का जत्था लगातार पहुंच रहा है. 2 मई तक 1 लाख 16 हजार श्रद्धालु बाबा केदार का दर्शन कर चुके हैं. प्रशासन की अपील का भी श्रद्धालुओं की भक्ति पर असर नहीं पड़ रहा है. केदारनाथ धाम में 2 मई को 12000 से ज्यादा श्रद्धालु  पहुंचे थे. 


अब तक चारों धाम में दर्शन कर चुके श्रद्धालुओं का आंकड़ा



  • यमनोत्री- 66128

  • गंगोत्री- 75074

  • केदारनाथ- 116108

  • बद्रीनाथ- 7885


खराब मौसम के बावजूद चारों धामों में अब तक 3 लाख 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. सबसे ज्यादा बाबा केदारनाथ धाम का है. अब तक करीब 1 लाख 16 हजार श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे हैं. खराब मौसम के कारण प्रशासन की तरफ से यात्रियों को अलग-अलग स्थानों पर रोका जा रहा है. 5 मई तक केदारनाथ धाम में नए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पर भी रोक लगाई गई है. लेकिन एडवांस में हुई बुकिंग श्रद्धालुओं को बाबा के दरबार खींच ला रही है. चारों धाम में अब तक दर्शन के लिए 23 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. सबसे ज्यादा आंकड़ा बाबा केदारनाथ धाम में है. बाबा केदारनाथ का दर्शन करने के लिए 8 लाख 26 हजार श्रद्धालु अब तक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. 1 मई से केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद है. 


केदारनाथ धाम के लिए 8 मई तक हुए रजिस्ट्रेशन  


3 मई के लिए 18543 श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन 
4 मई के लिए 21330 श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन  
5 मई के लिए 20215 श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन  
6 मई के लिए 21402 श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन  
7 मई के लिए 21758 श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन  
8 मई के लिए 21461 श्रद्धालुओं की एडवांस बुकिंग


Uttarakhand: बुरे फंसे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पिटाई विवाद में दर्ज हुआ मुकदमा, CM धामी ने भी किया तलब