Gurmeet Ram Rahim Get Parole: डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम (Gurmeet Singh Ram Rahim) को 40 दिन की पैरोल (40 Days Parole) मिल गई है, जिसके बाद आज वो रोहतक (Rohtak) की सुनारिया जेल (Sunaria Jail) से बाहर निकला है. गुरमीत सिंह के बाहर आने की प्रक्रिया को सुरक्षा दृष्टि से पूरी तरह गोपनीय रखा गया था. कड़ी सुरक्षा की बीच राम रहीम बागपत (Baghpat) के बरनावा गांव स्थित अपने डेरा सच्चा सौदा आश्रम में पहुंचेगा. 


डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा के संस्थापक शाह सतनाम सिंह महाराज का 25 जनवरी को जन्मदिन है. इस दिन डेरा सच्चा सौदा आश्रम में भंडारे के साथ सत्संग भी होता है. राम रहीम भी इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहता था, जिसके लिए वो पैरोल लेकर बरनावा पहुंचेगा. गुरमीत राम रहीम 54 दिन में सुनारिया जेल से दूसरी बार बाहर आया है. पहले भी वो दो बार बरनावा में डेरा सच्चा सौदा के आश्रम में ही अपनी पैरोल काट चुका है. पिछले साल 2022 में वो 91 दिनों तक जेल से बाहर रहा था. इसमें 21 दिन की फरलो और 70 दिन की पैरोल शामिल थी. इस दौरान वो अपने ऑनलाइन सत्संग को लेकर काफी सुर्खियों में रहा था. 


डेरा सच्चा सौदा आश्रम की सुरक्षा बढ़ी


जेल से निकलने के बाद राम रहीम सीधा बरनावा गांव में अपने डेरा सच्चा सौदा के आश्रम में पहुंचेगा. गुरमीत सिंह के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में आने की खबर के साथ ही वहां पर बड़े जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही है. राम रहीम के अनुयायी भी उनके पैरोल पर आने की खबर सुनकर बड़ी संख्या में आश्रम पहुंचने लगे हैं. पुलिस प्रशासन की तरफ से डेरे की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. हालांकि कई लोग उसे इतनी जल्दी पैरोल दिए जाने पर सवाल भी उठा रहे हैं.


आपको बता दें कि गुरमीत राम रहीम को साल 2017 में रेप केस में सजा सुनाई गई है. तभी से वो रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है और कई बार पैरोल पर बाहर आता-जाता रहता है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: सपा, BSP, RJD, JDU के फैसले से मिला संकेत! क्या BJP के खिलाफ विपक्षी एकता केवल दिखावा?