Varanasi News: वाराणसी के चौकाघाट स्थित जिला जेल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर डिप्टी जेलर के पद पर तैनात मीना कनौजिया ने जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर ही प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा है कि लगभग साल भर से यह मामला चल रहा है, उन्होंने इसको लेकर विभाग से लेकर सभी स्तर तक शिकायत की है लेकिन इस मामले में उन्हें कोई राहत नहीं मिली है. जानकारी प्राप्त होने तक जेल अधीक्षक उमेश सिंह के ट्रांसफर होने की भी सूचना आ रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी के चौकाघाट स्थित जिला जेल में डिप्टी जेलर के पद पर मीना कनौजिया तैनात है. उनका कहना है की जेल अधीक्षक उमेश सिंह द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जाता है. उमेश सिंह उनको लेकर ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं जिसको वह सार्वजनिक नहीं कर सकती. डिप्टी जेलर का जेल अधीक्षक पर इस तरह के गंभीर आरोप लगाने से हर कोई सकते में है. डिप्टी जेलर मीना कनौजिया का प्रयागराज नैनी जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है
मामले को लेकर विभाग में मचा हड़कंप डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया ने जेल अधीक्षक पर भ्रष्टाचार के साथ-साथ जातिवादी मानसिकता और उत्पीड़न का आरोप लगाया. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि जेल अधीक्षक द्वारा अपनी ताकत का धौंस जमाया जाता है. और इसको लेकर उन्होंने कई स्तर पर शिकायत की है लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हुई.
जेल अधीक्षक पर लगाए गए आरोप के बाद विभाग में हड़कंप की स्थिति मची हुई है. जातिवादी सोच, भद्दे भद्दे कमेंट और प्रताड़ित करने जैसे आरोप के बाद डिप्टी जेलर ने पुनः मांग की है कि इन पर सख्त कार्रवाई की जाए. बता दें कि पूरा मामला वाराणसी के चौकाघाट स्थित जिला जेल का है, जहां डिप्टी जेलर ने जेल अधीक्षक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें- यूपी में एक और जिले का बदला जाएगा नाम? इलाके में पोस्टर चस्पा, वीडियो वायरल