UP Politics News: मैनपुरी (Mainpuri) से सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) के एक बयान को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) की प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि हर बात पर टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है. यूपी में अच्छा वातावरण है. डिंपल यादव ने दरअसल यह कहा था कि यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं है.
वहीं, किसानों के मुद्दे पर सपा द्वारा घेरे जाने पर केशव प्रसाद ने कहा कि यूपी की सरकार सबका साथ सबका विकास के संदेश के साथ काम करती है. किसननों को लूटने वाले लोग किसानों की बात ना करें. केशव प्रसाद ने कहा कि चाहे गेहूं का किसान हो चाहे अन्य कृषि उत्पादन करने वाला किसान हो, किसान और गरीब हमारी प्राथमिकता है नौजवान हमारी प्राथमिकता हैं.
अखिलेश यादव के अखंड रामायण को लेकर दिए गए बयान पर केशव प्रसाद ने कहा कि उन्होंने जो भी कहा है वह उनकी बेचैनी है. उसमें उनकी राजनीति है उनकी घबराहट है. अगर उत्तर प्रदेश में भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है तो समाजवादी पार्टी को दर्द हो रहा है क्योंकि वे राम भक्तों पर गोली चलाने वाले हैं. भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि का भी विकास हो रहा है. विंध्यावासिनी देवी का विकास हो रहा है जो भी धार्मिक स्थल है उसका विकास करना और विकास के आधार पर धार्मिक पर्यटक उत्तर प्रदेश में भारी संख्या में आ गए उसके आधार पर रोजगार सृजित करना, हमारी सरकार की प्राथमिकता है.
राहुल गांधी को देश से मांगनी चाहिए माफी - केशव प्रसादडिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके मुंह से लोकतंत्र की बातें शोभा नहीं देती हैं. इस देश के करोड़ों मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग करके कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया और हिंदुस्तान में नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाया. 2024 में फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. विदेश में जाकर देश को बदनाम किया है. उसके लिए राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए और अगर माफी नहीं मांगेंगे तो पूरे देश में इसका विरोध होगा.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: आवारा पशु बन सकते हैं चुनावी मुद्दा, विपक्ष से निपटने के लिए BJP की ये है प्लानिंग