उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने बिहार में राहुल गांधी के वोट अधिकार यात्रा में सपा अध्यक्ष के शामिल होने पर तंज कसा और कहा कि उनकी हालत 'न तीन में न तेरह' में जैसी हैं. सपा का बिहार में कोई भविष्य नहीं है. 

केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर अखिलेश यादव पर तीखा हमला किया. उन्होंने लिखा- 'बिहार में नितांत असफल ‘वोट अधिकार यात्रा’ में सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव की हालत 'न तीन में न तेरह में' जैसी ही रही. 

जिस पार्टी का बिहार की धरती पर न कोई अतीत है, न वर्तमान और न कोई भविष्य. उनका बिहार से संबंध केवल श्री लालू प्रसाद यादव के परिवार से नातेदारी तक सीमित है. बिहार की जनता इनकी ख़ातिरदारी का बेसब्री से इंतज़ार कर रही है. इसकी बानगी आने वाले चुनाव में मिलेगी.

अखिलेश यादव पर साधा निशाना

बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं जिसका आज पटना के गांधी मैदान समापन होगा. शनिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस यात्रा में राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ शामिल हुए थे. इस यात्रा में अखिलेश यादव ने भी चुनाव आयोग और वोट चोरी को लेकर भारतीय जनता पार्टी को जमकर घेरा.

केशव प्रसाद मौर्य लगातार विपक्षी दलों की इस यात्रा को लेकर हमलावर बने हुए हैं. इससे पहले भी उन्होंने अखिलेश यादव के साथ राहुल गांधी, तेजस्वी यादव की तिकड़ी पर निशाना साधते हुए उन्हें परिवारवादी बताते हुए चोर-चोर मौसेरे भाई बताया था.     

उन्होंने लिखा- 'बुलेट से बैलेट' के सिद्धांत को ही अपना अलग संविधान मानने वाली तिकड़ी (श्री अखिलेश यादव, श्री तेजस्वी यादव और श्री राहुल गांधी) मिलकर राजनीति में परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी जैसे तीन समाज विरोधी ख़तरनाक आयामों के भी प्रतीक हैं. आज इनकी स्थिति चोर-चोर मौसेरे भाई वाली है. लेकिन इनकी दाल नहीं गलने वाली है. 

दादी या नानी, किसके घर रहेगा निक्की भाटी का बेटा, हो गया फैसला