दिल्ली में सोमवार को लाल किला के पास हुए बम ब्लास्ट में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का शिवा जायसवाल भी घायल हुआ है. दिल्ली के ही एलएनजीपी अस्पताल में शिवा का इलाज चल रहा है. परिजनों के मुताबिक उसकी हालत अब ठीक बताई जा रही है. शिवा के घर वाले उसे देखने दिल्ली चले गये है.

Continues below advertisement

शिवा जायसवाल की बहन रंजना जायसवाल ने बताया कि बम ब्लास्ट हादसे में शिवा के घायल होने की जानकारी उन्हें टीवी के माध्यम से मिली. यह खबर सुनकर शिवा के परिवार के लोग बेचैन हो गए और बेटे का हाल जानने के लिए शिवा की मां फौरन दिल्ली के लिए रवाना हो गई. यह खबर सुनने के बाद शिवा के शुभचिंतकों का उसके घर पर तांता लगा हुआ है.

रेडीमेड कपड़े लेने दिल्ली गया था

भलुअनी थाना क्षेत्र के भलुअनी कस्बा निवासी शिवा जयसवाल (28)पुत्र स्वर्गीय सुभाष जायसवाल भलुअनी चौराहे पर ही रेडीमेड की दुकान चलता है. बीते 9 नवंबर को वह दुकान के लिए कपड़ों की खरीद करने दिल्ली गया था. शिवा की बहन भी दिल्ली रहती है. कपड़ों की खरीद करने के बाद शिवा अपनी बहन के घर जा रहा था. मगर रास्ते में ही वह बम ब्लास्ट की चपेट में आ गया. शिवा की बहन ने बताया कि शिवा की हालत अब ठीक है. शिवा चार बहनों का अकेला भाई है. कस्बे के लोग उसकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं.

Continues below advertisement

बहन का कहना है कि शिवा अस्पताल में भर्ती है. हमको टीवी के माध्यम से जानकारी मिली है. उसकी हालत समान है, मेरी मां दिल्ली गई है उसे देखने के लिए है.

आज भी करनी थी खरीददारी

शिवा की दुकान में काम करने वाली सानिया कहना है कि शिवा कपड़ों की खरीदारी करने के लिए गए थे. कल मार्केटिंग करने गए थे. उस समय घायल हो गए, आज भी उन्हें मार्केटिंग करना था. उनके बहन के द्वारा जानकारी हुई और टीवी के माध्यम से जानकारी हुई.