Deoria News: देवरिया (Deoria) के परसिया-चंदौर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (Community Health Center) स्वास्थ्य सुविधाओं को मुंह चिढ़ाता नजर आता है. यहां आने वाले मरीजों का डॉक्टर नहीं बल्कि फार्मासिस्ट इलाज करते हैं. प्रसव के लिए भी यहां महिला डॉक्टर (Female Doctor) की सुविधा नहीं है. प्रसव के लिए भी महिलाओं को घंटों इंतजार करना पड़ता है. यहां स्वास्थ्य व्यवस्था की ऐसी हालत है कि हर तरफ गंदगी का अंबार है. इस 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बनाने में यूं तो करोड़ों खर्च किए गए लेकिन जब सुविधाओं की बारी आई तो प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ता नजर आता है.


जब शहर मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर परसिया-चंदौर स्वास्थ्य केंद्र पर एबीपी की टीम पहुंची तो यहां की तस्वीर हैरान करने वाले थी. यहां कागजों में 18 कर्मचारी तैनात हैं लेकिन कैमरे के सामने चंद कर्मचारी ही नजर आए. वहीं इस अस्पताल में किसी भी डॉक्टर की तैनाती नहीं है. फार्मासिस्ट यहां मरीजों का इलाज करते हैं. प्रसव पीड़ा से बेचैन महिलाएं घंटों तक स्टाफ नर्स का इंतजार करती नजर आईं. जबकि इस स्वास्थ्य केंद्र करोड़ों रुपए की लागत से बना है  है. बड़े-बड़े भवन बनाए गए हैं लेकिन स्वास्थ्य केंद्र को मिलने वाली बाकी सुविधाएं केवल कागज पर ही नजर आती हैं. 


जानें, कैसे हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग
वहीं, जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को यह खबर लगी कि मीडिया का कैमरा अस्पताल के कैंपस में पहुंच गया है और खबर लिखी जा रही है तो आनन-फानन में इस अस्पताल में डॉक्टर की तैनाती की गई. इस संबंध में जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पत्रकारों से भी बात की. उन्होंने कहा कि जैसे यह मामला हमारे संज्ञान में आया हमने वहां डॉक्टरों को तैनात कर दिया है. जल्द ही स्वास्थ्य केंद्र में बाकी सभी सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी. 


ये भी पढ़ें -


UP Politics: शिवपाल यादव ने CM योगी को दिया ऐसा जवाब, ठहाकों से गूंज उठा सदन, जानें- क्या है मामला?