Deoband News: जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक और मशहूर देवबंदी उलेमा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने शुक्रवार को जारी एक वीडियो बयान में मौजूदा दौर की मुस्लिम शादियों पर गहरी चिंता का जाहिर की है. उन्होंने कहा कि, इस्लाम में निकाह को एक आसान और बरकत वाला अमल बनाया गया है, मगर अफसोस कि हमने इस पाक सुन्नत को रस्मों, दिखावे और फिजूलखर्ची की भेंट चढ़ा दिया है.

मौलाना ने कहा, “निकाह बेशक एक मुकद्दस सुन्नत है, मगर आज के दौर में ये रस्मों और दुनियावी ताम-झाम में इस कदर घिर चुका है कि उसकी असल रूह कहीं गुम हो गई है. डीजे, नाच-गाना, आतिशबाजी, दहेज और फिजूल तवज्जुह ये सब बातें हमारे समाज में निकाह का हिस्सा बना दी गई हैं, जो इस्लामी तालीमात के सरासर खिलाफ हैं.”

आजकल निकाह केवल सोशल स्टे्टस का दिखावा-मौलाना कारीउन्होंने कहा कि, निकाह को अब अल्लाह की रजा के लिए नहीं, बल्कि “सोशल स्टेट्स” दिखाने के जरिया के तौर पर किया जा रहा है. “हमने रसूलुल्लाह सा० की आसान सुन्नत को इस कदर बोझ बना दिया है कि गरीब इंसान के लिए शादी करना एक मुश्किल इम्तिहान बन गया है.”

इस्लाम में शादी में आ रहे बदलावों को लेकर कारी गोरा ने मुसलमानों से पुरजोर अपील की है कि, वो होश के साथ अपने हालात पर गौर करें. “निकाह को सादा बनाइए, फिजूल रस्मों से बचिए और इस पाक रिश्ते को अल्लाह की खुशनूदी का जरिया बनाइए, वरना हम दीन से भी दूर होंगे और समाजी तौर पर भी बर्बादी की तरफ जाएंगे.”

इस्लाम में निकाह करना बेहद पवित्र माना जाता हैइस्लाम में निकाह को बेहद पवित्र माना गया है. किसी भी तरह की रीति-रिवाजों, रस्मों और फिजूलखर्ची से दूर रहकर निकाह मस्जिद में करने से अल्लाह काफी खुश होते हैं. वर्तमान समय में निकाह में होने वाले बदलावों को देखते हुए देवबंदी उलेमा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने शुक्रवार को इससे संबंधित एक वीडियो जारी किया है.  (मुकेश गुप्ता की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें- UP में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओले गिरे, नोएडा-गाजियाबाद में मौसम हुआ सुहाना, जानें- IMD अपडेट