Firozabad News: फिरोजाबाद में इस समय डेंगू बुखार और वायरल से 44 की मौत हो चुकी है, लेकिन इतनी मौतों के बाद भी नगर निगम के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां आज भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है. किशन नगर में घरों के बाहर इतना पानी भरा हुआ है और गंदगी है कि लोगों का घर से निकलना काफी मुश्किल हो गया है. आलम तो यह है कि लोग अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे, उन्हें डर है कि कहीं डेंगू बुखार की चपेट में न आ जाये.
गलियों में इतनी कीचड़ है कि लोग बड़ी मुश्किल से निकल पा रहे हैं. किशन नगर में रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां काफी समय से साफ सफाई नहीं हुई. गंदगी का यहीं आलम रहता है, अब मच्छर भी पनप रहे हैं वहीं नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा ने बताया कि कई क्षेत्रों में गंदगी थी, लगातार सफाई कर्मचारी लगे हुए हैं और सफाई कराई जा रही है. उनका कहना है कि किशन नगर में भी साफ सफाई कराई जायेगी और जहां पानी भरा हुआ है वह दवाई डाली जा रही है जिससे मच्छर ना पनप सकें. नगर निगम बराबर काम कर रहा है और लोगों को जागरूक भी कर रहा है.
एक स्थानीय महिला ने बताया कि कोई सफाई करने नहीं आता है. इलाके में लोगों के घर के बाहर पानी भरा हुआ है, गंदगी काफी बढ़ गई है, जिसके कारण डेंगू जैसी बीमारी के डर के कारण वह अपने बच्चों को घर से बाहर ही नहीं भेजती. नफीस बानो क्षेत्रीय महिला ने बताया कि किशन नगर में काफी गंदगी है और यहां कोई सफाई करने नहीं आता. गंदगी में लगातार मच्छर पनप रहें हैं और डेंगू फैल रहा है. कुछ ही दूरी पर यहां एक बच्चे की भी मौत हो गई है, नगर निगम में कई बार बोला गया है लेकिन अभी तक कोई सफाई नहीं हुई.
प्रेरणा शर्मा नगर आयुक्त फिरोजाबाद ने बताया कि 'हमारे शहर के कई वार्डो में डेंगू और बुखार वायरल का प्रकोप फैल गया है, नगर निगम ने अपने सभी कर्मचारियों को लगा रखा है, हमने स्पेशल टीम बनाई है. वह खाली प्लॉट और जहां गंदगी है, उसकी साफ-सफाई को देखती है और गंदगी को वहां से खत्म करती है. जितने भी डेंगू प्रभावित क्षेत्र हैं वहां हमने सफाई कर्मचारी बढ़ा दिए हैं लेकिन लगातार बारिश होने की वजह से जलभराव बराबर हो रहा है.' उन्होंने बताया कि 'हमारे सफाई कर्मचारी काम कर रहे हैं, कुछ जगह जलभराव होता है, वह निकल जाता है लेकिन जहां जलभराव नहीं निकलता वहीं उसी दिन उसे निकाला जाता है, जहां पानी नहीं निकल पाता है वहां कैरोसिन ऑयल डाला जा रहा है. एंटी लारवा का छिड़काव बराबर किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
यह भी देखेंः