आगरा. ताज नगरी आगरा में भी हालात कोरोना की वजह से हालात बद से बदतर हो चुके हैं. सरकारी अस्पतालों के अलावा तीन निजी अस्पतालों में कोरोना का इलाज चल रहा था. अब 7 नए निजी अस्पताल भी कोरोना अस्पताल बना दिए गए हैं.


पारस अस्पताल को प्रशासन ने कोविड अस्पताल बना दिया है. पारस अस्पताल के गेट पर खड़ी एंबुलेंस और शव वाहन बता रहे हैं कि लगातार कारोना से मौत हो रही हैं. एबीपी न्यूज ने अस्पतालों का रिटलिटी चेक किया. इस दौरान प्रभा का भी हाल जाना


यहां भी कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई कैसी है. ऑक्सीजन की किल्लत ना हो, इसलिए लगातार सिलेंडर से भरे ट्रक उतर रहे हैं. प्रभा हॉस्पिटल में 100 बेड हैं. अस्पताल के मैनेजमेंट से जुड़े राजेंद्र सिंह बताते हैं कि रोज़ाना 200 सिलिंडरों की खपत हो रही है और मांग लगातार बढ़ रही है.


15 अप्रैल से ताजमहल बंद
उधर, देश में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच आगरा में ताजमहल सहित अन्य स्मारकों को बंद रखने की घोषणा की गई है. पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की ओर से गुरुवार को जारी बयान के मुताबिक, ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा, फतेहपुर सीकरी, एत्मादौला जैसे राष्ट्रीय स्मारकों को 15 अप्रैल से अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें:


प्रयागराज: कोरोना का कहर, इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सभी हॉस्टल खाली कराए जाने के आदेश


नोएडा: पीजीआई अस्पताल बना कोविड हॉस्पिटल, कोरोना संक्रमित बच्चों का होगा इलाज